बनाने के प्रोसेस से लेकर इंग्रीडिएंट तक, कोरियन और चाइनीज फूड के बीच ये है अंतर

देश में चाइनीज और कोरियन खाने वालों की संख्या बढ़ते जा रही है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कोरियन और चाइनीज फूड क्यूजीन के बीच क्या अंतर है? यदि नहीं तो आइए जानते हैं इनके बीच क्या अंतर है।

korean and chinese food

क्यूजीन और उसे बनाने का तरीका किसी देश और राज्य की परंपरा और संस्कृति का दर्पण होता है। वहीं, पूर्वी एशियाई इलाके के फूड कल्चर की बात करें तो कोरियन और चाइनीज फूड्स की लोकप्रियता दुनिया भर में है। चाइनीज, जैपनीज और कोरियन फूड की बात करें तो इनमें ऐसी कई समानता हैं, जो इन्हें एक समझने के लिए मजबूर करती है। इसके अलावा, चाइना और कोरिया दोनों देशों में नूडल्स बनाई जाती है जिसे लेकर लोग हमेशा कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम कोरियाई और चाइनीज फूड के बीच के अंतर के बारे में जानेंगे।

सामग्री

korean chinese restaurant

कोरियन और चाइनीज फूड्स में उपयोग किए जाने वाली सामग्रियों की बात करें तो कोरियन डिश की मुख्य सामग्री चावल और तिल का तेल होता है। कोरियन लोग चावल के साथ-साथ दूसरे साइड फूड और डिश का सेवन करते हैं, जैसे किमची, नामुल, जेजीगे आदि। कोरियन लोग सीफूड, सूअर के मांस, टोफू और बीफ का भी अपने तरीके से बनाकर इसके स्वाद का आनंद लेते हैं। वहीं, चाइनीज फूड की बात करें, तो इसके मुख्य सामग्री में चावल, गेहूं और नूडल्स का उपयोग किया जाता है। चीनी लोग अपनी रेसिपीज में नूडल्स के अलावा सब्जी, मशरूम, सीफूड, चिकन और कई तरह के मांस का उपयोग करते हैं। चीनी डिशेज में लोग चिली, टोमेटो, सोया सॉस और विनेगर का उपयोग करते हैं।

बनाने का तरीका

korean chinese cuisine difference

खाना पकाने की प्रोसेस के बारे में जानें तो चाइनीज स्टिर-फ्राइंग, डीप-फ्राइंग,स्टीमिंग, रेड कुकिंग और ब्रेजिंग जैसी तकनीकों से भोजन को पकाते हैं। चाइनीज अपने भोजन को तेज आंच में हिला-हिलाकर पकाते हैं। वहीं, कोरियाई अपने भोजन को ग्रिलिंग, पैन-फ्राइंग, उबालकर और स्टूइंग जैसीतकनीक से पकाते हैं। दोनों के भोजन पकाने में काफी अंतर है। भले ही वो किसी एक सामग्री का उपयोग कर रहे हों, लेकिन उनके बनाने के अलग अंदाज से उनके भोजन का स्वाद बदल जाता है। स्वाद के लिए भोजन पकाने का तरीका बहुत मायने रखता है।

इसे भी पढ़ें: चाइनीज फूड भी हो सकता है हेल्दी, अगर खाने में ये चीजें करेंगे ऑर्डर

स्वाद

korean vs chinese cuisine

कोरियन और चाइनीज भोजन के स्वाद की बात करें तो दोनों के भोजन पकाने और सामग्री में अंतर है, जो कि इन दो टेस्ट को अलग कर देता है। चाइनीज खाने का स्वाद मसालेदार, तीखा, नमकीन, खट्टा और चटपटा होता है। वहीं, कोरियन खाने के स्वाद की बात करें तो तिल के तेल, लहसुन, अदरक, सोया सॉस, लाल मिर्च और सोयाबीन के पेस्ट से तैयार किए गए व्यंजनों के स्वाद की बात ही कुछ और है।

इसे भी पढ़ें: कोरियन किम्बाप और रामेन के हैं शौकीन, तो मजनू का टीला के इन रेस्तरां में जरूर जाएं

उम्मीद है आपको कोरियन और चाइनीज फूड के बीच का अंतर समझ आया हो। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP