होली के मौके पर फटाफट टेस्टी स्नैक्स बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में दी रेसिपी को जरूर ट्राई करें। जी हां आज हम आपके लिए कुछ टेस्टी और चटपटी रेसिपी लेकर आए हैं जिन्हें आप घर में सिर्फ 10 मिनट में बना सकती हैं। चटपटी आलू चाट से लेकर मैगी के पकौड़े और लेमन केक तक, ये 6 स्नैक्स रेसिपी बच्चों को नहीं बड़ों को भी बहुत पसंद आएगी। आइए इन रेसिपीज के बारे में जानें ताकि आपकीहोली पार्टी का मजा दोगुना हो जाए।
1. चटपटी आलू चाट रेसिपी
2. पापड़ी चाट
3. सूजी हलवा
4. मैगी के पकौड़े
5. चॉकलेट मग केक
6. लेमन केक
जब होली पार्टी में समय की हो कमी तो सिर्फ 10 मिनट में यह आसान और टेस्टी स्नैक्स बनाएं। आइए इनकी रेसिपीज के बारे में विस्तार से जानें।
आलू चाट फेमस स्ट्रीट फूड है। सभी लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। अगर मार्केट में कहीं भी आलू चाटका स्टॉल दिख जाए तो शायद ही कोई ऐसा हो जो बिना चाट खाए वहां से निकल जाए। लेकिन आप चाहे तो पार्टी के लिए इसे घर पर कुछ ही मिनटों में बना सकती हैं। 10 मिनट में तैयार होनी वाली इस चटपटी चाट को देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: बच्चों के लिए बनाएं गार्लिक पोटेटो रेसिपी, शाम की चाय के साथ खाएं ये लजीज स्नैक
आलू चाट की तरह पापड़ी चाट भी बहुत ही चटपटी और स्वादिष्ट होती है। यूं तो पापड़ी चाट बाजारों में स्टाल पर मिलती है, लेकिन आप घर पर भी बाजार जैसी टेस्टी पापड़ी चाट बना सकती हैं। आप घर पर पार्टी के दौरान भी पापड़ी चाट बना सकती हैं। यह सभी को बेहद पसंद आएगी।
सूजी का हलवा बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब होता है। आप जब चाहे इसे आसानी से घर पर बनाकर सबको खिला सकती हैं। सूजी का स्वादिष्ट और लजीज हलवा सभी को बहुत पसंद होता है। यूं तो यह बाजार में हर जगह मिल जाता है लेकिन आप होली पार्टी के लिए इसे आसानी से घर पर बना सकती हैंं। इसे बनाने में ना तो ज्यादा चीजों की जरूरत होती है और ना ही ज्यादा समय। इसे बनाने की सभी सामग्री आसानी से मिल जाती है।
2 मिनट में बनने वाली मैगी तो आपने कई बार बनाकर खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी मैगी के पकौड़े ट्राई किए हैंं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए इसकी टेस्टी और क्रिस्पी रेसिपी लेकर आए हैं। इन पकौड़ों को आपहोली पार्टी में सिर्फ 10 मिनट में बना सकती हैं।
होली पार्टी के लिए आप झटपट चॉकलेट मग केक बनाकर खा सकती हैं। इस केक को आप माइक्रोवेव में सिर्फ 10 मिनट में तैयार कर सकती हैं। इस केक को बनाना बेहद ही आसान है।
नींबू न सिर्फ किसी भी डिश या ड्रिंक का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि नींबू से केक में भी बेहतरीन फ्लेवर आता है। इसलिए आज हम आपको होली पार्टी के लिए लेमन केक की रेसिपी बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ 10 मिनट में बनाएं मज़ेदार अहमदाबादी घूघरा चीज़ सैंडविच
आप भी होली पार्टी के लिए इन स्नैक्स को आसानी से घर में सिर्फ 10 मिनट में बना सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।