वैलेंटाइन डे के लिए अपने पार्टनर के लिए अगर कुछ खास करना है तो आप कई तरीके अपना सकती हैं। किसी डेट पर भी जा सकती हैं, कोई गिफ्ट खरीद सकती हैं, या कुछ खास खाने को बना सकती हैं। अब आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहां समय मिलता है मेहनत कर कुछ बनाने का? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं न्यूटेला मग केक की रेसिपी जो सिर्फ 4 इंग्रीडियंट्स की मदद से 5 मिनट के अंदर तैयार हो जाएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
सबसे अच्छी बात ये है कि इस केक को आप बिना अंडे के भी बना सकती हैं। तो अगर चाहें तो ये ट्राई करें।
सबसे पहले आप अच्छे से न्यूटेला और मैदा फेट लें।
अगर अंडा मिला रही हैं तो आप अंडे के साथ इस मिक्सचर को अच्छे से फेटें। इसे जितना फेटेंगी उतना ही केक सॉफ्ट बनेगा।
अब इसमें दूध और बेकिंग पाउडर डालें। इसे अच्छे से मिला लें। ये मिक्सचर ऐसा होना चाहिए कि कोई भी लंप न रहे। अच्छे से इसे चलाएं। चाहें तो तीन-चार मिनट तक इसे चलाते रहें।
अब इस मिक्सचर को एक माइक्रोवेव सेफ मग में डालें, मग थोड़ा खाली रखें क्योंकि ये मिक्सचर फूलेगा। इसे सिर्फ 1.5 मिनट के लिए पकाना है। आपके माइक्रोवेव के हिसाब से समय ज्यादा या कम हो सकता है। लेकिन इसे ज्यादा देर तक माइक्रोवेव न करें। 2 मिनट मैक्सिमम इसे पकाएं।
अब मग को बाहर निकाल कर उसे सट्रैबेरी जैम, वनीला आइसक्रीम या अपने पसंद की किसी भी टॉपिंग के साथ सजाएं और इसे ऐसे ही सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।