herzindagi
malai kulfi

गर्मी में घर पर मलाई कुल्फी बनाते समय ये टिप्स बनाएं उसे बेहद टेस्टी

अगर आप घर पर मलाई कुल्फी बना रही है और आप उसके टेस्ट को और भी बेहतर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-25, 11:02 IST

गर्मी का मौसम हो और कुल्फी का सेवन ना किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अमूमन हम सभी अपने बचपन से कुल्फी खाते आ रहे हैं। आपको आज भी याद होगा कि किस तरह बचपन में गर्मियों की दोपहर में जब गली में कुल्फीवाले की घंटी की आवाज आती थी, तो हम सभी उसे खाने की जिद मम्मी से कर बैठते थे। आज भी मलाई कुल्फी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। यूं तो अगर आप चाहें तो बाजार से मलाई कुल्फी खरीदकर खा सकते हैं, लेकिन इसे घर पर बनाने का आनंद ही अलग है।

जब आप घर पर मलाई कुल्फी बनाती हैं तो ऐसे में अपनी पसंद के अनुसार इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती हैं। हालांकि, घर पर परफेक्ट कुल्फ़ी बनाना इतना आसान नहीं होता जितना दिखता है। कभी बर्फ़ीली हो जाती है, कभी ज़्यादा पतली, और कई बार वो परफेक्ट टेस्ट नहीं आता है। अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में टपरी किचन रेस्टोरेंट के हेड शेफ हिमांशु त्यागी आपको मलाई कुल्फी बनाते समय फॉलो किए जाने वाले कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके बेहद काम आएंगे-

फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें

malai kulfi (2)

अगर आप मलाई कुल्फी का वह क्रीमी और ऑथेटिंक टेस्ट पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप हमेशा फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें। दरअसल, इसमें फैट ज़्यादा होता है, जिससे कुल्फी गाढ़ी और मलाईदार बनती है। साथ ही, इससे बर्फ के क्रिस्टल्स नहीं बनते और कुल्फी का टेक्सचर बिल्कुल वैसा आता है, जैसा आना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- कुल्फी खाने के लिए बेस्ट है दिल्ली की ये जगहें, 20-100 रुपये में ले पाएंगे जी भर के स्वाद

दूध को धीमी आंच पर उबालें

मलाई कुल्फी बनाते समय दूध में एक गाढ़ापन होना चाहिए और इसके लिए दूध को धीमी आंच पर उबालना काफी अच्छा रहता है। इससे दूध में एक मिठास और टेस्ट आता है, जिससे कुल्फी को रबड़ी जैसा गाढ़ापन और बेहतरीन टेस्ट भी मिलता है।

Expert-Quote (5)

कंडेस्ड मिल्क का करें इस्तेमाल

वैसे घर पर मलाई कुल्फी बनाते समय कंडेस्ड मिल्क का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है। लेकिन इससे यकीनन कुल्फी का टेस्ट काफी अच्छा आता है। इससे कुल्फी गाढ़ी भी बनती है और टाइम भी बचता है। कंडेस्ड मिल्क से कुल्फी को क्रीमी टेक्सचर, हल्की कारमेल सी मिठास मिलती है।

इलायची को ताज़ा कूटकर डालें

अमूमन लोग कुल्फी बनाते समय इलायची पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ताज़ी कुटी इलायची की खुशबू पिसी हुई पाउडर से ज़्यादा दमदार होती है। जिससे कुल्फी की खुशबू और टेस्ट दोनों ही बेहतर होते हैं।
कुल्फी को फ्रीज़ करने से पहले अच्छे से मिक्स करें

जब आप कुल्फी के मिक्सचर को जमाने के लिए रख रहे हैं तो इससे पहले उसे अच्छी तरह मिक्स करें। इससे हवा मिक्स होती है, दूध की मलाई या गांठें टूट जाती हैं और कुल्फी स्मूद बनती है। इससे कुल्फी के टेक्सचर पर काफी असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- Watermelon Rabdi Kulfi Recipe: इस गर्मी बनाएं ठंडी-ठंडी तरबूज रबड़ी कुल्फी, नोट करने स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pixabay

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।