गर्मियों का मौसम है और इस मौसम में बेहतरीन कुल्फी खाना किसे नहीं पसंद होगा, लेकिन ये बात भी सही है कि इस समय बाज़ार जाकर कुल्फी लेकर आना थोड़ा सुरक्षित नहीं है। घर पर जितना रह सकते हैं उतना रहें क्योंकि घर के बाहर निकलना कोरोना ने बंद करवा दिया है। अब इस दौर में अगर आपका कुल्फी खाने का मन करे तो आप घर पर ही इसे ट्राई कर सकते हैं। दरअसल, घर पर कम इंग्रीडियंट्स में बाज़ार जैसी अच्छी कुल्फी बनाई जा सकती है जिसके लिए आपको बस 4 इंग्रीडियंट्स की जरूरत होगी।
हां, कुल्फी के सांचे भी लगेंगे, लेकिन अगर आपके पास वो नहीं है तो आप घर के किसी भी गहरे बर्तन में कुल्फी जमा लें और इसे आइसक्रीम की तरह काट-काटकर खाएं। तो चलिए आपको बताते हैं इस बेहतरीन रेसिपी के बारे में।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अगर आप घर पर कुल्फी बनाना चाहते हैं तो ये काफी आसान रेसिपी साबित हो सकती है।
सबसे पहले दूध को 50% तक उबालिए और इसे लगातार चलाते रहें जिससे मलाई दूध में ही मिल जाए।
अब इसमें चीनी और पिसे बादाम डालें और इसे फिर से 1/3 होने तक पकाएं।
अब इसमें थोड़े से पानी में कॉर्न स्टार्च मिलाकर डालें और इसे उबलने दें।
अच्छे से एक उबाल आने पर गैस बंद कर दें और इसे रूम टेम्प्रेचर पर आने दें।
इसके बाद इसे सांचे में भरकर जमा दें।
आप जमाने के लिए क्रश्ड आइस और नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर सीधे फ्रीजर में डाल सकते हैं।
बस कुछ ही घंटों में आपकी स्वादिष्ट कुल्फी तैयार है। इसका लुत्फ उठाएं और अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।