वीकेंड में बनाना चाहते हैं कुछ खास, तो ट्राई करें पनीर और बादाम की ये रेसिपी

वीकेंड आ गया है, ऐसे में यदि आप रोज-रोज के आलू गोभी और परवल, भिंडी से ऊब गए हैं, तो इस बार लंच या डिनर में बनाएं पनीर की ये खास डिश।

 
how to make paneer badami

पनीर बादामी एक स्वादिष्ट पनीर की करी डिश है, जो पनीर और बादाम के स्वाद से भरपूर है। पनीर के इस स्वादिष्ट व्यंजन को बादाम टमाटर और खूब सारे मसाले से तैयार किया जाता है। यदि आप बटर पनीर मसाला और मटर पनीर से ऊब गए हैं, तो इस बार इस स्वादिष्ट पनीर बादामी को ट्राई करें। पनीर बादामी का नाम इस डिश के मुख्य सामग्री बादाम के नाम से पड़ा। आप इस पनीर बादामी को मेन कोर्स डिश में शामिल कर नान, गार्लिक नान या फिर लच्छा पराठा के साथ खा सकते हैं, चावल के साथ भी इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है। यह इतना स्वादिष्ट डिश है, जिसे आप अपने मेहमान और छोटी-बड़ी पार्टी और समारोह के लिए बना सकते हैं।

पनीर बादामी बनाने की विधि

paneer badami sabji

  • कटे हुए पनीर के क्यूब्स पर नमक और एक छोटी चम्मच हल्दी लगाएं। एक पैन में आधा चम्मच तेल गर्म करें और पनीर को शैलो फ्राई करें। पनीर जब सुनहरे रंग का हो जाए तो पनीर को प्लेट में निकाल लें।
  • ग्रेवी के लिए मसाला तैयार करें इसके लिए पैन में एक बड़ा चम्मच तेल डालें और फिर इलायची, सौंफ और लौंग डालें। जब सभी चीजें चटक जाए तो लहसुन और प्याज को भून लें।
  • थोड़ी देर बाद आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, नमक और एक चुटकी चीनी ऐड कर मध्यम आंच में 5 मिनट तक पकाएं।
  • जब सभी चीजें भुनकर सुनहरा हो जाए तो गैस बंद करें और बादाम और टमाटर को ब्लेंडर में डालकर सभी को मिक्स कर चिकना पेस्ट बना लें।
  • अब इस बादाम और टमाटर के पेस्ट को पैन में डालें, फिर उसमें लाल मिर्च, जीरा पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मध्यम आंच में 5 मिनट तक पका लें।
  • अब पक रही करी में पनीर, आधा कप पानी डालकर सभी को ढककर पका लें। इसे धीमी आंच में 10-12 मिनट के लिए पकने दें।
  • सभी चीजें जब पककर अच्छी महक आने लगे, तो करी को हरी धनिया से गार्निश कर नान और चावल के साथ सर्व करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पनीर बादामी रेसिपी Recipe Card

घर पर बनाएं स्वादिष्ट पनीर बादामी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 30 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • 200 ग्राम पनीर क्यूब्स में कटा हुआ
  • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  • एक कटा हुआ टमाटर
  • 1/4 चम्मच सौंफ के बीज
  • 1/4 चम्मच चीनी
  • 2 हरी इलायची
  • 1/4 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  • नमक आवश्यकतानुसार
  • 1 1/2 बड़ा चम्मच तेल
  • 3/4 चम्मच हल्दी
  • 1/4 कप छिले
  • भीगे हुए बादाम
  • 1 1/2 छोटा बारीक कटा हुआ प्याज
  • 3 लौंग
  • 3/4 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन
  • हरा धनिया

विधि

  • Step 1 :

    पनीर क्यूब्स को हल्दी और नमक के साथ मैरीनेट करें और आधा चम्मच तेल गर्म कर पनीर को शैलो फ्राई कर लें।

  • Step 2 :

    करी के लिए मसाला तैयार करें और सभी खड़ी मसाले और लहसुन प्याज को भून लें।

  • Step 3 :

    जब लहसुन प्याज समेत सभी चीजें भुन जाए तो टमाटर और बादाम को ब्लेंड कर सभी मसालों के साथ पका लें।

  • Step 4 :

    टमाटर और बादाम का पेस्ट जब अच्छे से पक जाए तो उसमें पनीर डालकर मिक्स करें और आधा कप पानी डालकर करी को अच्छे से पका लें।

  • Step 5 :

    10-15 मिनट पकाने के बाद पनीर बादामी में हरा धनिया काटकर डालें और खाने के लिए सर्व करें।