घर पर भी बनेगी मार्केट जैसी क्रिस्पी आलू टिक्की, बस मिलाएं ठेले वाले भैया का यह सीक्रेट इंग्रीडिएंट

How To Make Crispy Aloo Tikki At Home:  आपके साथ भी घर पर आलू टिक्की बनाते समय यही शिकायत रहती है कि वह  मार्केट की तरह क्रिस्पी नहीं बनती है। अगर ऐसा है, तो आज हम आपको ठेले वाले भैया का एक सीक्रेट इंग्रीडिएंट बताएंगे। इसको  मिक्स करके आप भी कुरकुरी आलू टिक्की बना सकती हैं। इस ट्रिक को खुद चाट टिक्की वाले भैया ने हमारे साथ शेयर किया है।
street style aloo tikki

आलू एक ऐसी सब्जी है जिससे हम तरह-तरह की स्वादिष्ट सब्जियां, स्नैक्स आदि बना सकते हैं। इसके बिना अधिकतर हर सब्जी अधूरी रहती है। इसके चलते आलू को सब्जियों का राजा भी कहा जाता है। आलू से आप सुबह के नाश्ते से लेकर लंच, शाम के स्नैक्स और डिनर में भी कई डिशेज बना सकती हैं। आलू खाना बच्चे हो या बड़े हर किसी को पसंद भी होता है। ऐसे में हर घर में आपको आलू मिल जाएंगे।

अक्सर जब हमलोग मार्केट में जाते हैं, तो गर्मागर्म आलू की टिक्की देखकर मुंह में पानी आ जाता है और उसको खाने का भी मन नहीं करता है, लेकिन कुछ लोग बाजार में आलू टिक्की को तलने के लिए गंदा तेल इस्तेमाल करते हैं। साथ ही, कई लोग खुले में बिकने की वजह से इसको खाना अवॉइड करते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग इसको घर पर ही बनाना पसंद करते हैं। मटर के छोले और खट्टी- मीठी चटनी और दही डालकर तैयार होने वाली आलू की टिक्की खाकर मजा ही आ जाता है।

how to make perfect aloo tikki

बस घर पर आलू की टिक्की बनाते समय हर किसी को यह शिकायत रहती है कि वह मार्केट जैसी क्रिस्पी नहीं बनती है। कुछ लोग आलू टिक्की को कुरकुरी बनाने के लिए अरारोट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका ज्यादा यूज सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको एक सीक्रेट इंग्रीडिएंट बताने जा रहे हैं। इसको खुद हमारे साथ टिक्की वाले भैया ने शेयर किया है। वह अपना स्टॉल सेक्टर 16 में सुंदर चाट भंडार के नाम से लगाते हैं। आइए जान लेते हैं, उस खास सीक्रेट इंग्रीडिएंट का नाम।

aloo tikki stall in sector 16 noida

आलू टिक्की को क्रिस्पी बनाने के लिए डालें यह आटा

uses of singhara atta

अधिकतर लोग व्रत में कुट्टू के साथ सिंघाड़े का आटा भी खाते हैं। यह कुट्टू के मुकाबले ठंडा और पौष्टिक होता है। शायद आपको सुनकर अजीब लगेगा, लेकिन आप आलू की टिक्की को क्रिस्पी बनाने के लिए उसके मिश्रण में थोड़ा-सा कुट्टू का आटा मिक्स कर दें। ऐसा करने से आलू टिक्की एकदम मार्केट की तरह करारी बनेगी। इस सीक्रेट इंग्रीडिएंट के बारे में हमें टिक्की वाले भैया ने बताया है।

ये भी पढ़ें: बोरिंग आलू को दें नया ट्विस्ट बनाएं आलू चीज़ टिक्की

market style aloo tikki

अरारोट की तुलना में सिंघाड़े का आटा फायदेमंद रहता है और इससे टिक्कियां ज्यादा तेल भी नहीं पीती हैं। ऐसे में आप भी इस नुस्खे को एक बार ट्राई करके देख सकती हैं। इससे आलू की टिक्कियां घर पर भी बिल्कुल मार्केट स्टाइल में बनेंगी।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में बनाएं कुट्टू और सिंघाड़े आटे का स्वादिष्ट हलवा, जानें रेसिपी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: self/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP