herzindagi
how to use curry powder in cooking in hindi

इन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है करी पाउडर, यहां जानें आसान टिप्स  

करी पत्ते का तो आपने कई बार इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इसका पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-03, 17:51 IST

करी पत्ते का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घर में किया जाता है। इसका तड़का न केवल खाने में स्वाद, रंगत और खुशबू देता है, बल्कि यह औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। करी पत्ता पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसे खाली पेट चबाने से सेहत को भी कई लाभ मिल सकते हैं। 

करी पत्ते को अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर खाने से आप अलग-अलग बीमारियों और सेहत से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। अगर आप चाहें को करी पत्ते का पाउडर भी बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, करी पत्ते का पाउडर का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। 

कैसे इस्तेमाल करें करी पाउडर? 

curry powder leaves

करी पाउडर हल्दी, अदरक, धनिया पाउडर और कई अन्य चीजों से बना एक स्वादिष्ट मसाला है। अपने खाना पकाने में करी पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए ऐसे व्यंजन चुनें जो धीरे-धीरे पकते हैं और स्वाद को बढ़ाने के लिए करी पाउडर के साथ अन्य मसाले मिलाएं। 

आप अपनी पसंद के अनुसार खुद का करी पाउडर भी बना सकते हैं। वैसे करी पाउडर का इस्तेमाल अक्सर सूप, सॉस और मसाला बनाने के लिए किया जाता है, जिससे आपको अपने अगले करी भोजन के लिए तैयार करके रखना होगा। 

सब्जी को स्वादिष्ट बनाने के लिए करें करी पाउडर का इस्तेमाल

five mistakes you must avoid while preparing curry

सब्जियों को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आप करी पाउडर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें। 

इसे जरूर पढ़ें- जानें करी पाउडर और गरम मसाला में क्या होता है अंतर

विधि

  • सब्जियों को तवे पर हल्का तेल डालकर भूनें।
  • करी पाउडर, नमक, और अन्य मसालों के साथ मिलाएं।
  • कुछ मिनटों तक पकाएं, जब तक सब्जियां पूरी तरह से कोट न हो जाएं।

सूप और स्ट्यू का इस्तेमाल करें 

करी पाउडर को सूप और स्ट्यू में मिलाने से स्वाद दोगुना बढ़ जाता है। बस आपको इसकी मात्रा कम रखनी है और फिर इस्तेमाल करना है। 

विधि 

  • जब सूप या स्ट्यू बनाना शुरू करें, तो प्याज और लहसुन के साथ करी पाउडर भूनें।
  • इसके बाद अन्य सामग्री जोड़ें और सामान्य तरीके से पकाएं।

चावल और पुलाव में करें इस्तेमाल 

chutney pulao

चावल के व्यंजनों में करी पाउडर का उपयोग करके स्वाद को बढ़ाया जा सकता है। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। 

विधि 

  • चावल पकाते समय पानी में करी पाउडर डालें।
  • पके हुए चावल में करी पाउडर, सब्जियां और प्रोटीन मिलाएं और मिलाकर कुछ मिनट तक पकाएं।

सलाद की ड्रेसिंग में आएगा काम

इस वक्त सलाद काफी खाया जा रहा होगा, ऐसे में अगर आप इसे और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो करी पाउडर का इस्तेमालकरें। 

विधि

  • दही, नींबू का रस, शहद, और करी पाउडर मिलाएं।
  • इस मिश्रण को सलाद पर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

रोटी और पराठा बनाने में आएगा काम 

आटे में मिलाकर रोटी और पराठा को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जा सकता है। वहीं, अगर रोटी को सॉफ्ट बनाना चाहते हैं, तो इसमें बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल करें। 

विधि 

  • आटा गूंथते समय इसमें करी पाउडर मिलाएं।
  • फिर रोटी या पराठा बेलकर पकाएं। 

करी पाउडर की रेसिपी 

curry powder in hindi

सामग्री

  • साबूत जीरा- 2 बड़े चम्मच
  • साबूत सौंफ- 2 बड़े चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • धनिये के बीज- 4 बड़े चम्मच
  • साबुत सूखी लाल मिर्च- 5

इसे जरूर पढ़ें- करी रेसिपी बनाते समय नहीं करनी चाहिए ये छोटी-छोटी मिसटेक्स

करी पाउडर बनाने का तरीका

  • करी पाउडर रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर धीमी आंच पर एक कढ़ाई रखें और उसे गर्म होने दें। जब कड़ाही गर्म हो जाए तो इसमें साबूत जीरा, सौंफ और धनिये के बीज डाले सेक लें। ध्‍यान रखें कि पांच मिनट से ज्‍यादा देर के लिए न सेकें।
  • पांच मिनट के बाद जब मसाला सीक जाए तो इसमें सुखी लाल मिर्च डाले और दो मिनट के लिए और सेकें। 
  • अब गैस बंद कर दें और इन साबुत मसालों को ठंडा होने दें। जब मसाले ठंडे हो जाए तो इनको मिक्सर ग्राइंडर में डालें और साथ ही इसमें हल्दी पाउडर मिलाएं और पीसकर इसका पाउडर बना लें।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik) 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।