हमारे देश में जितनी संस्कृति, बोली और पोशाकों की विभिन्नताएं हैं उतने ही वैरायटी में मसाले भी हैं। कई ऐसे मसाले हैं जो दिखने में तो एक से हैं लेकिन फिर भी अलग हैं और कुछ मसाले ऐसे हैं जो अलग होते हुए भी एक ही तरह से इस्तेमाल किए जाते हैं।
हम सभी के घर में एक मसाला है जो हर खाने में इस्तेमाल किया जाता है और वह है गरम मसाला। लेकिन इसी की तरह एक दूसरा मसाला भी है जिसे हम करी पाउडर कहते हैं। दोनों को बनाने के लिए सामान्य ही मसालों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फिर भी इनमें भिन्नता है। आज हम आपको इस लेख में गरम मसाले और करी पाउडर के बीच के इसी अंतर को बताने वाले हैं।
क्या है गरम मसाला?
यह एक भारतीय मसाला है और हर घर में इस्तेमाल होने वाले इस गरम मसाले को मसालों का राजा कहा जाता है। गरम मसाला कई सारे मसालों(देखें गरम मसाले के विक्लप) को मिलाकर बनाया जाता है। आमतौर पर इसे कई मसालों के साथ भी पकाया जाता है और आखिर में खाने/व्यंजन का टेस्ट बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-काली इलायची और हरी इलायची में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का तरीका
क्या है करी पाउडर?
गर्म मसाले की तरह यह भी कई मसालों को मिक्स करके बनाया जाता है लेकिन करी पाउडर में इस्तेमाल होने वाले मसालों की मात्रा और प्रकार गरम मसाला से अलग होते हैं। करी पाउडर में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन गरम मसाले में नहीं किया जाता है। गरम मसाले की तुलना में करी पाउडर में अधिक मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-घर पर आसानी से धनिया पाउडर बना सकते हैं, तो बाज़ार से क्यों खरीदना
आप खाने को टेस्टी बनाने के लिए किन किन खड़े मसालों का इस्तेमाल करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों