herzindagi
what is black cardamom and green cardamom

काली इलायची और हरी इलायची में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

हम खाने में इलायची का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि छोटी और बड़ी इलायची का इस्तेमाल किन व्यंजनों में किया जाता है? आइए जानें। 
Editorial
Updated:- 2022-11-01, 14:40 IST

हमें खाना बनाने से ज्यादा खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले मसाले देखकर कन्फ्यूजन पैदा हो जाती है कि कौन-से मसाले, किस डिश में डाले जाते है जैसे-सूखी मिर्च, कश्मीरी लाल मिर्च, कसूरी मेथी, मेथी आदि। वहीं, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि हरी इलायची और काली इलायची का इस्तेमाल कौन से भोजन में होता है और कौन से भोजन में नहीं, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है?

शायद कुछ देर सोचने के बाद भी आप कोई सटीक जानकारी न दें पाएं। साथ ही, कई लोगों को ये भी मालूम नहीं होता कि काली इलायची (बड़ी इलायची) और हरी इलायची (छोटी इलायची) में क्या अंतर है। अगर आप भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आइए इस लेख में ये जानने की कोशिश करते हैं कि किन व्यंजनों के स्वाद में तड़का लगाने के लिए हरी इलायची और काली इलायची का इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या है काली इलायची?

what is black cardamom in hindi

आमतौर पर काली इलायची को बड़ी इलायची के नाम भी जाना जाता है, जिसका स्वाद खुशबूदार होता है। यह इलायची दिखने में काले रंग की होती है, जिसके केवल बीजों का उपयोग किया जाता है, लेकिन कई लोग इसके छिलके का भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कई बार काली इलायची के स्वाद की तुलना पुदीना से भी की जाती है। (इलायची से बनाएं खाने को और भी ज्यादा स्वादिष्ट)

इसे ज़रूर पढ़ें-स्वाद में लगाना है तड़का, तो इस तरह छोटी और बड़ी इलायची का करें इस्तेमाल

क्या है हरी इलायची?

What is green cardamom in hindi

हरी इलायची को छोटी इलायची के नाम से भी जाना जाता है। हरी इलायची का स्वाद काफी तेज होता है, जिसका इस्तेमाल गरम मसालों से लेकर खीर, हलवा आदि खाद्य पदार्थों में किया जाता है। खाने के बाद मुंह को सुगंधित करने के लिए भी इलायची का सेवनकिया जाता है। इसका उपयोग लोग माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी करते हैं।

कैसे करें हरी इलायची का इस्तेमाल?

आमतौर पर किचन में छोटी इलायची का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। हरी इलायची का इस्तेमाल नमकीन व्यंजनों से लेकर मीठे व्यंजनों में किया जाता है। आप हरी इलायची को ग्रेवी वाली सब्जी में अच्छे से कूटकर स्वाद में तड़का लगाने के लिए डाल सकती हैं।

दूध से तैयार होने वाली तमाम चीजों जैसे-खीर, हलवा, मलाई, रेवड़ी, गुलाब जामुन आदि चीजों में भी हरी इलायची का इस्तेमाल किया जाता है। चिकन, मटन आदि भोजन बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है।

कैसे करें काली इलायची का इस्तेमाल?

How to use green cardamom in hindi

काली इलायची का इस्तेमाल कम किया जाता है, मगर आप इसका इस्तेमाल ग्रेवी वाली सब्जियों में कर सकती हैं। हालांकि, मिठाइयों में इसका बहुत कम ही इस्तेमाल किया जाता है। नॉन-वेज वाली डिशेज में इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। खासकर, बिरयानी जैसी चीजों में इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। छोटी इलायची की तरह बड़ी इलायची का इस्तेमाल चाय में नहीं होता है। (गार्लिक खीर रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-इलायची का पाउडर आप भी घर पर आसानी से बना सकते हैं, जानिए कैसे

उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।