हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन नहाय खाय के साथ छठ पूजा का त्योहार शुरू होता है। यह महापर्व चार दिन तक मनाया जाता है। इस पर्व पर सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है। इस दौरान रखा जाने वाला व्रत बेहद कठिन माना जाता है, क्योंकि इस व्रत को 36 घंटों तक पूरे नियमों का पालन करते हुए रखा जाता है।
यह व्रत संतान की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और अच्छे भविष्य की कामना के लिए रखा जाता है। वहीं, पंचमी तिथि को खरना और सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को पानी देकर व्रत को खत्म किया जाता है। इस दौरान कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं और प्रसाद के तौर पर परोसे जाते हैं।
छठ के पहले दिन कद्दू भात बनाना काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में आप भी कद्दू भात बनाकर छठ को खास बना सकते हैं। इसे बनाने की आसान रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Chhath Puja 2021: सूप में चढ़ने वाले प्रसाद का सेहत से है सीधा संबंध, जानें इसके पीछे का तर्क
इसे जरूर पढ़ें- छठी मैया को बहुत पसंद हैं ये 6 फल, पूजा के डागर और सूप में करें शामिल
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें कद्दू भात।
कद्दू की भात बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू के छिलके उतारकर रख दें।
छिलके उतारने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
फिर एक कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें तड़का लगाने के लिए जीरा डालकर दें।
जब जीरा चटकने लगे तो कद्दू के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर अच्छी तरह से फ्राई करें।
इस दौरान चावलों को धोकर एक पतीली में हल्की आंच पर उबालने के लिए रख दें।
जब दोनों अच्छी तरह से पक जाएं तो एक प्लेट में दोनों चीजें निकालें और गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।