herzindagi
chhath puja prasad are beneficial for health main

Chhath Puja 2021: सूप में चढ़ने वाले प्रसाद का सेहत से है सीधा संबंध, जानें इसके पीछे का तर्क

क्‍या आपको पता है कि छठ के प्रसाद में चढ़ने वाले ठेकुआ और फलों पीछे भी तर्क है, तो आइए जानें क्‍या है इनके कारण। 
Editorial
Updated:- 2021-11-08, 13:28 IST

इस साल छठ पर्व 10 नवम्‍बर को है। इस पर्व को पूरे बिहार सहित झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़े ही हर्षों उल्‍लास के साथ मनाया जाता है। छठ शब्द षष्ठी से बना है, जिसका अर्थ होता है छह, इसलिए यह पर्व चंद्रमा के आरोही चरण के छठे दिन, यानि कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष पर मनाया जाता है। कार्तिक महीने की चतुर्थी से शुरू होकर यह सप्तमी तक यानि चार दिनों तक चलता है। मुख्य पूजा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के यानि छठे दिन होती है। ये पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है और इस दौरान काफी नियमों का पालन किया जाता है। इस दौरान कई तरह के पकवान बनाए जाते हैंं और कई तरह के फल सूर्य देव को अर्पण किए जाते हैंं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसके प्रसाद में चढ़ने वाले ठेकुआ और फलों पीछे भी तर्क है, तो आइए जानें क्‍या है इनके कारण।

chhath puja prasad are beneficial for health know the reasons inside

इसे जरूर पढ़ें:क्या आप जानते हैं हेल्दी मानी जाने वाली ब्राउन शुगर कैसे बनती है?

छठ पूजा में वैसे तो कई तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैंं लेकिन उसमें सबसे अहम ठेकुए का प्रसाद होता है, जिसे गुड़ और आटे से बनाया जाता है। छठ की पूजा इसके बिना अधूरी मानी जाती है। छठ के सूप में इसे शामिल करने के पीछे वैज्ञानिक तर्क यह है कि छठ के साथ सर्दी की शुरुआत हो जाती है और ऐसे में ठंड से बचने और सेहत को ठीक रखने के लिए गुड़ बेहद फायदेमंद होता है।

छठी की पूजा में प्रसाद में केले का पूरा गुच्छ चढ़ाया जाता है। छठ में केले का भी खास महत्व है। यही वजह है कि प्रसाद के रूप में इसे बांटा और ग्रहण किया जाता है। इसके पीछे तर्क यह है कि छठ पर्व बच्चों के लिए किया जाता है और सर्दियों के मौसम में बच्चों में गैस की समस्या हो जाती है। ऐसे में उन्हें इस समस्‍या से बचाने के लिए प्रसाद में केले को शामिल किया जाता है।छठ पर्व पर 10 मिनट में बनाएं गुड़ वाले ठेकुआ

chhath puja prasad know the reasons and importance behind it inside

छठी की पूजा में प्रसाद में गन्ना भी चढ़ाया जाता है। अर्घ्य देते समय पूजा की सामग्री में गन्ने का होना जरूरी होता है। ऐसा माना जाता है कि छठी मैय्या को गन्ना बहुत प्रिय है। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। बताया जाता है कि सूर्य की कृपा से ही फसल उत्पन्न होती है और इसलिए छठ में सूर्य को सबसे पहले नई फसल का प्रसाद चढ़ाया जाता है। गन्ना उस नई फसल में से एक है।

छठ के सूप में नारियल जरूर होता है और इसके पीछे तर्क य‍ह है कि मौसम में बदलाव के कारण होने वाले सर्दी जुकाम की समस्या से नारियल हमें बचाने में मदद करता है। इसके अलावा नारियल कई तरह के अहम पौष्टिक तत्व मौजूद हैं, जो इम्यून सिस्टम को बेहतर रखने में मदद करते हैं और यही वजह है की इसे प्रसाद में शामिल किया जाता है।

chhath puja prasad are beneficial for health know the importance behind it inside

छठी में प्रसाद में डाभ नींबू जो कि एक विशेष प्रकार का नींबू है इसे भी जरूर चढ़ाया जाता है। ये दिखने में बड़ा और बाहर से पीला और अंदर से लाल होता है। आपको बता दें डाभ नींबू हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है और ये हमें कई रोगों से दूर रखता है। डाभ नींबू हमें बदलते मौसम में बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करता है।

chhath puja prasad reasons and importance behind it inside

इसे जरूर पढ़ें:लंबे समय तक के लिए स्टोर कर सकते हैं खटाई, ये हैं इसके आसान तरीके

छठी पूजा में चावल के लड्डू भी चढ़ाए जाते हैंं। इन लड्डुओं को विशेष चावल से बनाया जाता है। इसमें इस्तेमाल होने वाले चावल धान की कई परतों से तैयार होते हैं। आपको बता दें कि इस दौरान चावलों की भी नई फसल होती है और इसलिए जैसा माना जाता है कि छठ में सूर्य को सबसे पहले नई फसल का प्रसाद अर्पण किया जाना चाहिए। इसलिए चावल के लड्डू को भोग में चढ़ाने की परंपरा है।केले के शेक से अपने बच्चे को रखें ठंड के मौसम में हेल्दी

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।