लौकी एक ऐसी सब्जी है, जिसे आमतौर पर सभी पसंद करते हैं। बेस्ट बात तो यह है कि यह सब्जी हर मौसम में आपको बाजार में नजर आ जाएगी। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है और यह बहुत ही कम समय में पक जाती है। कई लोग लौकी की सब्जी के साथ-साथ लौकी का रायता, बर्फी और कोफ्ता खाना भी पसंद करते हैं। लेकिन यदि आप लौकी से बनी इन रेसिपीज को खाते-खाते बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपको लौकी का भरता बनाना सिखाएंगे।
अभी तक आपने आलू के भरते और बैगन के भरते के बारे में ही सुना होगा, मगर आप लौकी का भरता भी घर पर तैयार कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि लौकी का भरता खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी आसान होता है और बहुत ही कम समय में इसे बनाया जा सकता है।
तो चलिए हम आपको लौकी का भरता बनाने की आसान विधि बताते हैं।
विधि
- सबसे पहले लौकी को धो कर छील लें और फिर कद्दूकस कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि जब आपको भरता बनाना हो तब ही आप लौकी को कद्दूकस करें वरना वह काली पड़ जाती है।
- लौकी के साथ ही टमाटर और प्याज बारीक काट लें। अदरक-लहसुन का पेस्ट तैयार कर लें।
- अब मीडियम आंच पर कढ़ाही रखें और उसमें तेल गरम करें। आप लौकी का भरता सरसों के तेल या रिफाइंड ऑयल में बना सकती हैं।
- जब तेल गरम हो जाए तो हींग, जीरा और सूखी लाल मिर्च डालें। जब जीरा चटकने लगे तो अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें।
- अब आपको बारीक कटा टमाटर और प्याज भी कढ़ाही में डालना चाहिए और उसे अच्छी तरह से फ्राई करना चाहिए। पहले प्याज डालें और उसके सुनहरा होने पर टमाटर डालें।
- इसके बाद आपको कढ़ाही में गरम मसाला, हल्दी पाउडर, नमक आदि डालना है। मसाले डालने के साथ-साथ लौकी भी कढ़ाही में डालें और 3 मिनट तक ढांक कर पकाएं।
- इसके बाद आप गैस बंद कर सकती हैं। आप पाएंगी कि लौकी का भरता तैयार हो गया है। अब आप इसे धनिया पत्ती से गार्निश करें और रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों