दिल्ली के स्ट्रीट फूड की बात करें तो आपको इतनी सारी लाजवाब चीजें खाने के लिए मिलेगी कि ऑप्शन्स देखकर ही थक जाएंगे। छोले भटूरे हों, खस्ता कचौरी, मटर कुलचे या पानी पुरी या फिर काठी रोल्स यहां हर तरह के ऑप्शन आपको मिलेंगे। अब बात काठी रोल्स की आई है, तो यह वैसे तो कोलकाता का फेमस फूड है, लेकिन कई शहरों में इसने अपनी अलग पहचान बना ली है।
पराठे के अंदर जूसी स्पाइसी नॉन-वेज या वेज के साथ तीखी चटनी, प्याज के साथ बना काठी रोल दिन बना देता है। मुगलई जायके से लबरेज काठी रोल भारत के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है, जिसे आप चाहे नाश्ते में, लंच में या स्नैक के रूप में खा सकते हैं। दिल्ली में तो इसके हर वर्जन को बहुत पसंद किया जाता है।
अगर आप इसे घर पर बनाना चाहें, तो वह भी बेहद आसान है। आज हम आपको बताएंगे कि पनीर काठी रोल जैसे लजीज स्ट्रीट फूड की रेसिपी क्या है, आइए जानें।
बनाने का तरीका
- पनीर काठी रोल के लिए, सबसे पहले पनीर को क्यूब्स में काटकर रख लें।
- अब पनीर को मैरीनेट करने के लिए एक कटोरे में कश्मीरी लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, अदरक-लहसुन का पेस्ट, कसूरी मेथी, नमक, नींबू का रस, मक्खन और दो चम्मच दही डालकर मिला लें। अब इसमें पनीर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और पनीर को मैरिनेशन के लिए आधे घंटे के लिए अलग रख दें।
- इसके बाद एक पैन में थोड़ा-सा तेल डालकर गरम करें और उसमें शिमला मिर्च और प्याज डालकर सौते कर लेंगे। उसमें नमक, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर डालकर, गरम मसाला डालकर 2-3 मिनट मिक्स करें।
- अब इसमें मैग्नेट किया हुआ पनीर डालकर 1-2 मिनट और चला लें।
- अब पराठा बनाना है, तो इसके लिए पैन में एक पराठा बना लें और पराठे में हरी चटनी लगाएं फिर तैयार पनीर अच्छे से भरें और फिर अपने पसंद के सॉसेज जैसे मेयोनेज, टोमैटो सॉस और ग्रीन चटनी लगाएं।
- इसमें 1-2 कच्चे प्याज के छल्ले लगाएं और पराठा रोल कर लें। एक फॉयल पेपर या नैपकिन में पराठे को रैप कर लें।
- आपका टेस्टी काठी रोल तैयार है। इसे चटनी के साथ सर्व करें और ब्रंच में या स्नैक के तौर पर अपने बच्चों को खिलाएं। उन्हें यह बेहद पसंद आएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों