कोरोना वायरस के चलते लोगों को बाहर जाने से डर लग रहा है लेकिन बच्चे घर में तरह-तरह की चीजों की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को समझ में नहीं आ रहा है कि अपने बच्चे को खुश करने के लिए कौन सी रेसिपी बनाएं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए यम्मी पनीर चीज ब्रेड रोल की रेसिपी लेकर आए है। इस टेस्टी रेसिपी को बनाना बहुत आसान है और ये बहुत ही कम समय में बन जाती है। जी हां पनीर चीज ब्रेड रोल अपने में एक अनोखी रेसिपी है। ब्रेड का क्रिस्पी स्वाद, पनीर की सॉफ्टनेस और चीज का टेस्ट इसे स्पेशल और लाजबाव बना देता है। आपके बच्चों को यह रेसिपी बेहद पसंद आएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर में पनीर चीज ब्रेड रोल की रेसिपी बनाएं
सबसे पहले एक पैन में थोड़ा सा बटर डालें। फिर इसमें प्याज डालकर हल्का सा भून लें। फिर सभी चीजों को इसमें डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर इसमें पनीर और चीज मिलाकर गैस को बंद कर दें। पनीर भरने के लिए तैयार हो गया है।
अब ब्रेड को लेकर और उसके किनारों को काटकर हटा दें। फिर इसे बेलन की मदद से लम्बा और पतला बेल लें।
अब इस पर पर हल्की हरी चटनी डालकर चारों तरफ मिला दें। फिर पनीर के मिक्सचर को थोड़ा सा लेकर लंबाई में रखें।
फिर ब्रेड पर रखकर उसका रोल बना लें और किनारे पर पानी रखकर उसे बंद कर दें।
अब गैस पर पैन रखें और उसमें हल्का तेल डालकर ब्रेड रोल को डाल दें और उसे मध्यम आंच पर थोड़ी देर पकने दें।
फिर ब्रश से ब्रेड पर हल्का तेल लगा दें। उसे पलट दें और चारों तरफ से पका लें। आपका ब्रेड रोल तैयार है। इसे गर्मा-गर्म चटनी के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।