जब जोरदार भूख लगी हो तो काठी रोल्स खाने का मजा ही कुछ और है। काठी रोल्स का चटखारेदार स्वाद महिलाओं के टेस्ट बड्स को सेटिसफाई करता है। और अगर चिकन काठी रोल हो तो कहने ही क्या। नॉनवेज खाने की शौकीन है तो यह डिश आपको यकीकन पसंद आएगी। इस पॉपुलर स्ट्रीट फूड का अक्सर महिलाएं रेस्टोरेंट्स में या फिर वैकेशन पर स्वाद लेना पसंद करती हैं, लेकिन घर पर भी इसे तैयार कर इसका मजा उठाया जा सकता है। स्वाद से भरपूर यह डिश अगर घर पर बनाई जाए तो पूरे परिवार के साथ इसका आनंद उठाया जा सकता है। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को इसका स्वाद अच्छा लगता है। इस डिश का क्रीमी स्वाद इसे अद्भुत बना देता है। मुंह में डालते ही यह घुल जाती है और इसके मसाले बेहतरीन स्वाद देते हैं। अगर आपको बाहर से खाना खाते हुए मिलावट का डर लगता है और आप सफाई को विशेष महत्व देती हैं तो आप अपने और अपने परिवार की सेहत के लिए घर पर इसे आजमा सकती हैं। भले ही इसे बनाने में थोड़ी मेहनत लगती है, लेकिन जब इसे साथ बैठकर खाया जाता है तो घर-परिवार के सभी लोग खुश हो जाते हैं। अगर अपने रिश्तेदारों को पार्टी देनी हो या घर पर कोई फंक्शन हो तो भी आप यह रेसिपी अपने मैन्यू में रख सकती हैं। तो आइए जान लेते हैं फूड लवर आकांक्षा सिंह की यह खास रेसिपी-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर बैठे टेस्टी स्ट्रीट फूड का मजा लेना चाहती हैं तो चिकन काठी रोल बनाइए। पार्टी में इसका स्वाद और भी लज्जतदार लगता है।
सबसे पहले चिकन क्यूब्स को बड़े बाउल में ले लें। इसमें दही, हल्दी, लाल मिर्च और नमक मिलाकर मैरीनेट होने के लिए रख दें। इसके बाद आटे में सभी सामग्री मिलाकर उसे गूंथ लें और एक तरफ रख दें।
अब एक पैन में तेल डालकर चिकन क्यूब्स उसमें डाल दें। चिकन क्यूब्स को सुनहरा होने तक भून लें। इसके बाद रोटियां सेंक लें और उन पर मेयोनीज और मस्टर्ड सॉस लगा लें। अगर आप चाहें तो इस रोल को थोड़े से बटर में सेंक कर इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ा सकती हैं। अगर बटर में ना भी सेकें तो इसका स्वाद अच्छा लगता है। जो महिलाएं शाकाहारी हैं, वे चिकन की जगह पनीर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चिकन टिक्का काठी रोल को आप चटनी, रायते और कटे हुए प्याज के साथ सर्व कर सकती हैं। रुमाली रोटी के साथ भी इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।