खाना बनाते समय अगर हमें साथ में अचार या चटनी मिल जाए तो फिर क्या बात है। चटनी यकीनन खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए काफी अच्छी होती है और जैसे-जैसे मौसम बदलता है वैसे-वैसे तो खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए चटनी की आवश्यकता हो ही जाती है। वैसे तो कई तरह की चटनी बनाई जा सकती है, लेकिन टमाटर की चटनी की बात ही कुछ और होती है। परफेक्ट खट्टा और चटपटा स्वाद इस चटनी को काफी अच्छा बना देता है। टमाटर की चटनी बनाने के कई तरीके होते हैं और आपके लिए ये बहुत ही अच्छी भी साबित हो सकती है।
आज हम आपको तीन अलग-अलग तरह से टमाटर की चटनी बनाने की विधि बताते हैं। ये सभी चटनियां बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं और इनमें से एक हरे टमाटर की चटनी है जो अधिकतर लोग घरों में नहीं बनाते हैं।
अक्सर हम लाल टमाटर की चटनी घर पर बनाते हैं, लेकिन हरे टमाटर का इस्तेमाल कम करते हैं। अब आप हरे टमाटर की चटनी बनाकर ट्राई करें। इसे आप पूरी तरह से पेस्ट फॉर्म में बना सकते हैं या फिर इसे नॉर्मल दरदरा पीसकर भी काम चला सकते हैं। इसका स्वाद बहुत ही अच्छा रहेगा।
सामग्री-
इसे जरूर पढ़ें- झटपट बनने वाली अजवाइन और आलू की खस्ता कचौड़ी, जानें रेसिपी
तड़का लगाने के लिए -
विधि-
शायद घरों में जो सबसे ज्यादा बनाई जाती है वो है टमाटर, धनिया, पुदीने और हरी मिर्च की चटनी, लेकिन हम आपको इसे थोड़े ट्विस्ट के साथ बनाना सिखाएंगे।
सामग्री-
तड़के के लिए-
विधि-
इसे जरूर पढ़ें- 3 तरह से बनाएं गोलगप्पे, जानें आसान रेसिपी
इडली और डोसे के साथ जो लाल रंग की चटनी मिलती है वो ही टमाटर-प्याज की चटनी होती है। चलिए आज उसे बनाने का तरीका बताते हैं।
सामग्री-
तड़के के लिए-
विधि-
तो लीजिए आपकी तीन टमाटर की चटनियां तैयार हैं। इन तीनों को ही अगर आप बिना तड़के के खाना चाहें तो वो भी कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।