आदिकाल से सात्विक भोजन हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। इसका मतलब है कि ये फूड्स आपकी मानसिक शांति को बढ़ाते हैं और आपको सत्य के मार्ग की ओर धकेलते हैं, इसलिए इन्हें सात्विक भोजन के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। प्राचीन समय में, प्याज और लहसुन लगभग हर घर में बच जाया करते थे, इन चीजों में अद्भुत औषधीय गुण मौजूद होने के बावजूद इन्हें इंसान के अंदर जुनून, लालच और अज्ञानता को बढ़ाने के लिए जाना जाता है।
वर्तमान समय में भी, श्रावण मास के दौरान, लोग सख्त शाकाहारी और सात्विक डाइट का पालन करते हैं। तो क्या इसका मतलब है कि आपको उस अवधि के दौरान अपनी फेवरेट हरी चटनी से दूर रहना होगा? बिलकुल नही! क्योंकि आज हम आपके लिए आपकी फेवरेट व्रत वाली हरी चटनी लेकर आए है जिसे आप बिना प्याज और लहसुन के बना सकती हैं। जी हां आप व्रत के दिनों में भी हरी चटनी का मजा और स्वाद का अनुभव, ध्यात्मिक स्तर को बनाये रखकर और साथ ही अपनी क्रेविंग को भी पूरा कर सकें, इसलिए हम आपके लिए व्रत वाली हरी चटनी की रेसिपी लेकर आए है। आप अपने फेवरेट स्नैक्स के साथ इस चटनी को साल भर भी बना सकती हैं। आसान चीजों के साथ, आप इस चटनी को बेहद आसानी और पूर्णता के साथ तैयार कर सकती हैं। किटी, बर्थडे पार्टियों और यहां तक कि आपकी आधी रात की भूख के लिए बिल्कुल सही है। तो देर किस बात की किचन में जाएं और इस आसान हरी चटनी को तैयार करें और व्रत को दोगुना मजे से करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों