नवरात्रि शुरू होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में क्या खाएं और क्या नहीं, इसे लेकर महिलाएं अक्सर चितिंत रहती हैं। वहीं कोरोना काल में व्रत के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखना जरूरी है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसी रेसिपीज बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। बता दें कि नवरात्रि में ज्यादातर घरों में प्याज, लहसुन बनना बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है। लेकिन इन रेसिपीज को बनाने के बाद आप ही नहीं बल्कि घर वाले भी चाव से खाना पसंद करेंगे।
नवरात्रि के नौवों दिन आप खाने में कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। वहीं नौ दिन तक व्रत रखने वाली महिलाएं भी इस रेसिपीज को ट्राई कर सकती हैं। यह न सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी है। इसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडियंट्स न्यूट्रिशियंस से भरपूर है। तो आइए जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में और इसे घर पर कैसे बना सकती हैं।
लौकी पनीर कोफ्ता करी
![Lauki Paneer Kofta Curry]()
- इसे बनाने के लिए लौकी, आलू, अदरक कटा, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, धनियापत्ती कटी, टमाटर, बेसन, नमक स्वादनुसार, पनीर, दही जैसी चीजों की आवश्यकता होगी। सबसे पहले लौकी को कद्दूकस कर लें और उसे अच्छी तरह निचोड़ लें। और उस निचोड़े हुए पानी को मसाला भूनने के लिए अलग निकाल कर रख लें। अब लौकी में पनीर, आलू और बाकी सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसके छोटे-छोटे बॉल बना लें। इसके बाद गैस पर पैन चढ़ा दें और उसमें तेल डालें। अब सभी कोफ़्तों को अच्छी तरह तल लें।
- कोफ़्तों को तलने के बाद अब इसे एक बर्तन में निकालकर रख लें। ग्रेवी बनाने के लिए अदरक, टमाटर और कुछ मसालों को ग्राइंड कर लेंगे। पेस्ट जब तैयार हो जाए तो पैन चढाएं और उसमें एक चम्मच तेल डालें। हल्का गर्म हो जाने के बाद उसमें आधा चम्मच जीरा और दो तेजपत्ता डालें और उसमें ग्राइंड किए हुए पेस्ट को डाल दें। इसे अच्छी तरह भून लें, जब यह हल्का ब्राउन होने लगे तो इसमें दही डाल दें। इसके बाद इसमें स्वादअनुसार नमक और गरम मसालों को ऊपर से डालें। इसे अच्छी तरह भूने और तब तक ऐसा करें जब तक यह थिक न हो जाए।
- कुछ देर भूनने के बाद इसमें सारे कोफ़्तों को डाल दें। अब इसे ढककर कुछ देर तक पकने दें। जब यह तैयार हो जाए तो ऊपर से इसमें हरा धनिया डाल दें। इस तरह लौकी पनीर कोफ्ता बनकर तैयार हो जाएगा और अब आप इसे सर्व कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े: Weight Loss Milk Recipe: वजन को तेजी से घटाएंगी दूध की ये 3 रेसिपीज
- तड़का लगाने के बाद इसमें पानी डालकर अच्छी तरह पकाएं। ऐसा तब तक करते रहें जब तक पानी में उबाल न आने लगे। जब ढोकला तैयार हो जाए तो उस पर ये पानी डाल दें। अब अपने ढोकले को छोटे छोटे टुकड़े में काट लें।
पालक मखाना
![palak makhana]()
- व्रत के लिए पालक मखाना बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए पालक, मखाना, हल्दी पाउडर, जीरा, हरी मिर्च, टमाटर जैसी चीजों की आवश्यकता होगी। इसकी मदद से आप आसानी से पालक मखाना बना सकती हैं।
- इसे बनाने के लिए पालक को अच्छी तरह धो लें और अब पालक को एक प्रेशर कुकर में डाल दें। और अब हल्दी पाउडर, आधा कप पानी, हरी मिर्च और जीरा डालें। अब कुकर को बंद करें और इसे गैस पर चढाकर दो सीटी आने का इंतजार करें। जब यह हो जाए तो पालक को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद, पालक को ब्लेंडर में डाले और प्यूरी बना ले और इसे अलग रख दें।
इसे भी पढ़े: आलू के सलाद का स्वाद बढ़ाने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स