बढ़ा हुआ वजन आजकल एक आम समस्या हो गई है। लोग अपना वजन घटाने के लिए न जाने क्या-क्या नहीं करते हैं। कसरत से लेकर अपनी डाइट तक बदल डालते हैं, मगर क्या आपको पता है कि केवल नियमित रूप से दूध को अपने आहार का हिस्सा बना कर भी आप वजन कम कर सकते हैं।
कई लोग दूध इसलिए नहीं पीते क्योंकि उन्हें उसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है, मगर आप दूध कुछ चीजों को एड कर लें तो दूध टेस्टी भी हो जाएगा और हेल्दी भी।
आज हम आपको दूध की कुछ ऐसी रेसिपीज बताएंगे, जो आपको वजन कम करने में भी मदद करेंगी।
पीनट बटर में प्रोटीन की बहुत अच्छी मात्रा होती है। वजन कम करने में यह बहुत सहायक होता है। इसके साथ ही, डार्क चॉकलेट में भी बहुत कम कैलोरी होती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि चॉकलेट जीरो शुगर वाली ही हो। यदि आप इन दोनों सामग्रियों को दूध में मिला कर पीती हैं तो आपका वजन तेजी से कम होता है।
इसे जरूर पढ़ें: Weight Loss Recipe: ये 3 तरह की होममेड रोटियां वजन घटाने में करेंगी आपकी मदद
गाजर में कैलोरी कम और फाइबर अधिक होता है, जिस कारण वजन कम करने के लिए इसे बहुत अच्छा विकल्प माना गया है। दूध में गाजर मिलाकर सेवन करने से आपको पेट भरा हुआ रहता है और आपको खाना खाने की क्रेविंग भी नहीं होती है। चलिए हम आपको गाजर वाला दूध बनाने की विधि बताते हैं।
हल्दी और अदरक भी वजन कम करने में बहुत सहायक होती हैं। साथ ही यदि आप दूध में हल्दी और अदरक मिलाने के साथ-साथ कुछ मसाले भी मिलाती हैं तो यह टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी भी हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Belly Fat कम करने के लिए Pillow के साथ करें ये 3 एक्सरसाइज
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। इसी तरह और भी आसान रेसिपीज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।