शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही हैं। नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की पूजा-आराधना की जाती है। इस दौरान ज्यादातर लोग मां को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और आलू की बजाय कुछ अलग खाने के ऑप्शन की तलाश में रहते हैं। व्रत के दौरान आलू खाने से मोटापा बढ़ सकता है क्योंकि आलू से बनी अन्य चीजों में बहुत अधिक मात्रा में फैट और कैलोरी होती है जिसे खाने से पेट में दर्द, गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। इसलिए आज हम आपके लिए रेसिपी ऑफ द डे में खीरे के पकौड़े की रेसिपी लेकर आए हैं जो नवरात्रि के दौरान खाने का एक बेहतरीन विकल्प हैं। जी हां आप व्रत के दौरान सबसे ज्यादा खाया जाने वाले सिंघाड़े के आटे में खीरे को मिक्स करके टेस्टी और क्रिस्पी पकौड़ी तैयार कर सकती हैं। व्रत के समय इसे आसानी से खाया जा सकता है और सबसे अच्छी बात इसे आप बहुत ही आसानी से बिना ज्यादा मेहनत और समय के बना सकती हैं। आइए आपको खीरे के पकौड़े की आसान रेसिपी के बारे में बताते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
नवरात्रि व्रत के दौरान खीरे के पकौड़े की रेसिपी का मजा लें
खीरे के पकौड़े बनाने बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर लें और इसे निचोड़ कर सारा पानी निकाल दें। ऐसा इसलिए क्योंकि खीरे में बहुत ज्यादा पानी होता है। सीधा इसे मिलाने से खीरा पानी छोड़ सकता है।
फिर एक बाउल में सिंघाड़े का आटा, सेंधा नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, बारीक कटी हुई हरी मिर्च और कद्दूकस किए खीरे को एक साथ मिला लें। अब बैटर तैयार करने के लिए इसमें थोड़ा पानी मिलाएं।
अब एक कड़ाही को गैस पर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें। अब बैटर में से थोड़ा सा लेकर पकौड़े बनाने के लिए कड़ाही में डालें। एक बार पलटें और अच्छी तरह से तलने के बाद टिश्यू पेपर पर निकालें।
आपके गर्मागर्म खीरे के पकौड़े तैयार हैं। इन्हें धनिया या पुदीने की बिना प्याज वाली चटनी के साथ सर्व करें। यह खीरे के पकौड़े आपको ही नहीं आपके बच्चों को भी बहुत पसंद आएंगे। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।