XXX सहित एक्शन से भरपूर हैं ये हॉलीवुड सीरीज, लेट नाइट बिंज वॉच के लिए हैं बेस्ट

अगर आप एक्शन मूवीज के शौकीन हैं, तो मुमकिन है कि रोजाना कोई ना कोई फिल्म देखने की इच्छा होती ही होगी। ऐसे में क्यों ना दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म से शुरुआत की जाए। 

Top action movies related

अब छुट्टियों का समय शुरू हो गया है और अब परिवार के साथ बैठकर ओटीटी पर फिल्में देखने का ट्रेंड भी जोरों से चल रहा है। कोविड-19 लॉकडाउन के बाद से ही ओटीटी सीरीज और फिल्में बहुत ज्यादा लोकप्रिय होने लगीं और अब आपको ब्लॉकबस्टर फिल्में भी ओटीटी पर मिल जाएंगी।

ओटीटी सीरीज में अगर आपको ज्यादा फिल्में देखनी हैं और एक्शन फिल्मों का शौक है, तो क्यों ना ऐसी फिल्मों को देखा जाए जो एक्शन से भरपूर भी हों और आसानी से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध भी हों। चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट।

1. XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज सीरीज

यह 2002 से लेकर 2017 तक रिलीज हुई एक्शन मूवी फ्रेंचाइजी है। इसे रिची विल्कीज ने बनाया है। इसमें विन डीजल मुख्य भूमिका में हैं और इस सीरीज में अलग-अलग कहानी बताई गई है। यह मूवी सीरीज उन लोगों को पसंद आ सकती है जिन्हें एक्शन और एडवेंचर बहुत पसंद है। इस सीरीज में एक स्टंटमैन एक्शन स्पाई बन जाता है और यह XXX कोडनेम सामने आता है।

अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद हैं जहां हर सीन में रोमांच और थ्रिल भरा हुआ हो, तो यह जरूर देखें।

xxx action movie

इसे जरूर पढ़ें- हॉलीवुड की ये रीमेक फिल्में बॉलीवुड में हो गई थी फ्लॉप

2. जॉन विक सीरीज

इस सीरीज में 4 फिल्में हैं और मैट्रिक्स के बाद कियानू रीव्स ने इस फिल्म के लिए ही इतना एक्शन किया है। इसकी कहानी भी एक कुत्ते की मौत का बदला लेने से शुरू होती है और धीरे-धीरे माफिया और ड्रग रिंग्स के बीच फंस जाता है। इस फिल्म सीरीज के लिए कियानू रीव्स ने एक अलग तरह का एक्शन फॉर्म 'गंग फू' सीखा था जिसमें कुंग फू स्टाइल में उन्होंने गन चलाना शुरू किया था।

john wick action movie

3. एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर और एंडगेम

आपने मार्वल की फिल्में तो देखी ही होंगी। सुपरहीरो स्टाइल फिल्में अगर आपको पसंद हैं, तो इन दोनों फिल्मों को जरूर देखें। इस सीरीज में मार्वल यूनिवर्स का लगभग हर सुपरहीरो मौजूद है और आप जब इसे देखना शुरू करेंगे, तो दोनों फिल्मों को पूरा देखे बिना रुक नहीं पाएंगे। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए यह फिल्म बहुत ही यूनिक अनुभव देती है।

4. फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज

इस सीरीज में 10 फिल्में हैं जिनमें एक्शन और सुपर कार दिखेंगी। अगर आपको कार और प्लेन्स का शौक है और एक्शन देखकर आप दीवाने हो जाते हैं, तो यह सीरीज बहुत ही अच्छी लगेगी। इस सीरीज में आपको विन डीजल का वैसा ही रूप देखने को मिलेगा जैसा XXX सीरीज में है। फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के आगे वाले पार्ट्स में तो आपको फ्लाइट में होने वाले स्टंट्स भी देखने को मिल सकते हैं।

fast and furious action movie

5. टर्मिनेटर

अगर आपको कुछ क्लासिक देखना पसंद है और सीरीज देखने का शौक है, तो आपके लिए टर्मिनेटर सीरीज अच्छी हो सकती है। इस सीरीज में 6 फिल्में हैं, जिन्हें अलग-अलग डायरेक्टर्स ने बनाया है। अगर आपको फिक्शन सीरीज और रोबॉट्स पसंद हैं, तो यह सीरीज आपके काम की साबित हो सकती है।

terminator action movie

इसे जरूर पढ़ें- इन 5 बॉलीवुड मूवीज को हॉलीवुड में किया गया कॉपी

6. मिशन इम्पॉसिबल

टॉम क्रूज की यह फिल्म सीरीज उन लोगों के लिए अच्छी साबित हो सकती है जिन्हें अलग-अलग जगह एक्शन देखने का शौक है। टॉम क्रूज कभी प्लेन से लटके दिखते हैं, कभी बस में एक्शन करते हैं, कभी समुद्र के बीच में आते हैं, तो कभी बाइक लेकर पहाड़ से छलांग लगा देते हैं। टॉम क्रूज की ये सीरीज इंटरनेशनल लेवल पर बहुत फेमस हैं और हिंदी में भी उपलब्ध हैं।

ये सभी फिल्म हिंदी में उपलब्ध हैं और अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखी जा सकती हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP