एक्शन से भरपूर फिल्में देखने का है शौक तो नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें ये शानदार फिल्में

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, एक्शन से भरपूर फिल्मों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इन फिल्मों में इतना जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है जिसे देखकर आप भी इन फिल्मों की फैन हो जाएंगी। 

top action movies list on netflix

अगर आपको एक्शन फिल्में देखना पसंद है, तो हम आपको नेटफ्लिक्स की कुछ ऐसी मूवीज बताएंगे जो एक्शन से भरपूर हैं। इन फिल्मों को आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ देख सकती हैं क्योंकि इन फिल्मों की कहानी भी यूनिक और शानदार है।

1) एक्सट्रैक्शन (Extraction)

एक्सट्रैक्शन मूवी में आपको एक्शन और रोमांच पूरा देखना को मिलेगा। क्रिस टायलर का किरदार इस फिल्म में पूरे रंग में है। पहली एक्सट्रैक्शन फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी जिसमें रणदीप हुड्डा ने पैरेलल लीड रोल निभाया था। अगर आप एक्सट्रैक्शन देख चुकी हैं तो एक्सट्रैक्शन पार्ट 2 देख सकती हैं। इसमें टायलर रैक अपनी एक्स वाइफ की बहन कीटवन और उसके बच्चों को बचाने के लिए निकलता है, जिन्हें उसके गैंगस्टर पति डैविट रडियानी ने दुनिया की सबसे खतरनाक जेल में बंद कर रखा है। इस दौरान डैविट मारा जाता है, जिसके बाद उसका भाई जुराब बदला लेने के लिए टायलर की खोज में निकलता है। फिल्म की कहानी बहुत यूनिक और एक्शन से भरी हुई है।

2)'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero)

डायरेक्टर अनिरुद्ध अय्यर की यह फिल्म मनोरंजन और एक्शन से भरी हुई रोलर-कोस्टर राइड है। साथ ही आज के सेलेब्रिटी कल्चर और मीडिया को भी दिखाती है। एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस मूवी में मेन लीड निभाया है। यह मूवी मीडिया ट्रायल, बॉयकॉट ट्रेंड, स्टार सिस्टम जैसे मुद्दों पर ये करारा व्यंग्य करती है। आप यह मूवी नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। (नेटफ्लिक्स पर ये 5 रोमांटिक वेब सीरीज देखना ना भूलें)

3)'सिक्स अंडरग्राउंड' (6 underground)

'सिक्स अंडरग्राउंड' फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म है। इस मूवी को माइकल बे ने डायरेक्ट किया है। 'सिक्स अंडरग्राउंड' फिल्म की शुरुआत एक कार चेज सीन के साथ होती है। 'सिक्स अंडरग्राउंड' का कार चेज सीन में एक्शन बहुत जबरदस्त दिखाया गया है।(इन 5 वेब सीरीज की कहानी करेगी आपको मोटिवेट)

फिल्म में छह लोगों की टीम होती है जिनके कोई नाम नहीं होती है। इस टीम के लीडर रायन रेनॉल्ड्स होती है जिन्हें कुछ बुरे लोगों को खत्म करना होता है।इसे जरूर पढ़ें- सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये हिंदी वेब सीरीज

4)'द एडम प्रोजेक्ट'(The Adam project)

साल 2050 में एक संकट से जूझता फाइटर पायलट एडम (रायन रेनॉल्ड्स) रीड अपने पिता (लुई रीड मार्क रफैलो) के बनाए टाइम ट्रेवल जेट से अपने अतीत में जाना चाहता है, क्योंकि उसकी फाइटर पायलट पत्नी लौरा (ज़ोई सल्डाना) भी टाइम ट्रेवल करते हुए वहीं गायब हुई थी। इस फिल्म में आपको एक्शन और मनोरंजक दोनों ही देखने को मिलेगा।

आप ये सभी फिल्में नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP