ओटीटी पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो बेहद शानदार हैं और दर्शकों को बहुत पसंद भी आई हैं। अगर आप ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों व वेब सीरीज के शौकीन हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अप्रैल में कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह कौन-कौन सी वेब सीरीज और मूवी हैं।
1)शहजादा
यह एक एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन ने बंटू का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि बंटू को हमेशा अपने पिता वाल्मीकि से नफरत रहती क्योंकि वह अपने बेटे द्वारा किए गए एक भी काम की सराहना नहीं करते हैं। धीरे-धीरे कहानी में मोड़ आता है और बाद में बंटू को पता चलता है कि वह वाल्मीकि का असली बेटा नहीं है, बल्कि अमीर और प्रसिद्ध जिंदल उसका असली परिवार है। यह फिल्म अगर आप देखना चाहती हैं तो आपको बता दें कि यह फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
2)टूथ परी - वेन लव बाइट्स
View this post on Instagram
अगर आपको थ्रिलर वेब सीरीज देखने का शौक है तो आप इस वेब सीरीज को देख सकती हैं। इस सीरीज में शांतनु माहेश्वरी एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं और तान्या ने उनके अपोजिट किरदार निभाया है।('किसी का भाई किसी जान' समेत अप्रैल में रिलीज हो रही हैं बॉलीवुड की ये फिल्में)यह वेब सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में स्टोरी बहुत दिलचस्प देखने को मिल सकती हैं।
3) अमिगोस
अगर आपको तेलुगू फिल्में देखना पसंद है तो आप अमिगोस फिल्म देख सकती हैं। यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज हो रही है। (हनुमान ही नहीं बॉलीवुड की इन फिल्मों में देखने को मिलते हैं बेहतरीन Visual Effects)यह फिल्म तेलुगू भाषा में ही रिलीज होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट और लिखा राजेंद्र रेड्डी ने है। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें नंदमुरी कल्याण राम तीन रोल प्ले करेंगे। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फिल्म कितना धमाल मचाती है।
4)सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग वेब सीरीज सिटेडल 28 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में प्रियंका का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इस सीरीज के क्रिएटर रूसो ब्रदर्स हैं, जो एवेंजर्स जैसी सुपरहीरो फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वेब सीरीज ओवर बजट भी बताई गई है।
इसे भी पढ़ें: सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के ये सीन्स थे नकली, VFX की मदद से देखिए कैसे बदल गई पिक्चर
आप अप्रैल में इन सभी मूवीज और वेब सीरिज का मजा ओटीटी पर उठा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों