अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस की तस्वीरें देखना, उनकी फिल्में देखना हमें बहुत पसंद होता है और कई बार फिल्मों में दिखाए सीन्स पर तो हम तालियां भी बजाने लगते हैं। पर जो आंखों को दिखता है वो सच हो ये जरूरी तो नहीं है। हिंदी फिल्मों में भी जमकर VFX (Visual Effects) का इस्तेमाल होता है जिससे न सिर्फ स्टंट सीन्स और कई अनोखे दृश्य देखने को मिलते हैं। ऐसे इफेक्ट्स से फिल्मी सीन्स बहुत रोचक भी हो जाते हैं और उन्हें पूरी तरह से बदल भी दिया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि इन्हें फिल्माते समय ये कैसे दिखते हैं?
तो चलिए आज आपको दिखाते हैं हिंदी फिल्मों के VFX से जुड़ी कुछ तस्वीरें। हो सकता है ये तस्वीरें देखकर आप भी रोमांच से भर जाएं।