'किसी का भाई किसी जान' समेत अप्रैल में रिलीज हो रही हैं बॉलीवुड की ये फिल्में

Bollywood Hindi Movies Releasing in April 2023: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अप्रैल महीने में रिलीज हो रही बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में विस्तार से। 

 
movies releasing in april

Bollywood Hindi Movies Releasing in April 2023: एंटरटेनमेंट के लिए फिल्मों से अच्छा क्या हो सकता है? फ्री टाइम मिलते ही हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ मूवी देखने बैठ जाते हैं। बता दें कि अगर आप अप्रैल के महीने में फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप बॉलीवुड की कई लेटेस्ट मूवी देख सकते हैं। आइए जानते हैं सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के अलावा और कौन-कौन सी फिल्म अप्रैल में रिलीज हो रही है।

किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ईद के दिन अपने फैंस के लिए 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। खास बात यह है कि इस फिल्म से शहनाज कौर गिल भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। सलमान और शहनाज के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े, राम चरण और सिद्धार्थ निगम जैसे स्टार्स भी देखने को मिलेंगे।

गुमराह (Gumraah)

मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर की गुमराह फिल्म का भी फेंस बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले लोगों के लिए यह फिल्म एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि गुमराह फिल्म तमिल मूवी 'थडम' का हिंदी रिमेक हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर आपको डबल रोल में देखने के लिए मिलेंगे। वही मृणाल ठाकुर मूवी में पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी।

छिपकली ( Chhipkali)

छिपकली फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी विनोद घोषाल की किताब छायाजपॉन से ली गई है। फिल्म में योगेश भारद्वाज, यशपाल शर्मा और तनिष्ठा विश्वास जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ेंःये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

इन सभी फिल्म के अलावा किसी और फिल्म से जुड़ी जानकारी लेने के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर सवाल करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP