ज्यादातर लोगों को फिल्में देखने का शौक होता है फिर चाहे वह हॉलीवुड फिल्म हो या फिर बॉलीवुड लेकिन ऐसी कई हॉलीवुड फिल्में ऐसी भी हैं जिनका आइडिया बॉलीवुड फिल्मों से लिया गया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह कौन सी बॉलीवुड मूवी है जिन्हें हॉलीवुड फिल्मों में कॉपी किया गया है। चलिए नजर डालते हैं इन फिल्मों की लिस्ट पर।
इस फिल्म को बॉलीवुड की 'मैंने प्यार क्यों किया' जो साल 2005 में रिलीज हुई थी उससे कॉपी किया है। फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया?' में सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन ने काम किया है। फिल्म 'जस्ट गो विद इट' साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन डेनिस डुगन ने किया है, जिसे एलन लोएब और टिमोथी डाउलिंग ने लिखा है और यह फिल्म एडम सैंडलर, जैक जियारापुटो और हीथर पैरी द्वारा निर्मित है।
शाहरुख खान के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक 'डर' को दर्शक आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सनी देओल और जूही चावला ने भी शानदार काम किया था। यह फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी। वहीं हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स फोले ने इस फिल्म की कॉपी बनाई जिसका नाम 'फियर' है। यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी।
इसे भी पढ़ें- ये 11 फिल्में आपको करवाएंगी भारत दर्शन, लद्दाख से लेकर मुन्नार तक दिखेंगे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन
आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।(ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में)साल 2012 में आई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम की जोड़ी भी हिट रही। इस फिल्म को हॉलीवुड में कॉपी किया गया और साल 2013 में 'डिलीवरी मैन' नाम की फिल्म को रिलीज किया गया था।
विल स्मिथ की बेस्ट (असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में)फिल्मों में से एक 'हिच' भी है जिसकी कहानी ओरिजिनल नहीं था क्योंकि यह बॉलीवुड मूवी 'छोटी सी बात' से कॉपी की गई है। फिल्म 'हिच' साल 2005 में हुई थी वहीं साल 1976 में बॉलीवुड मूवी 'छोटी सी बात' रिलीज हो चुकी थी। बॉलीवुड मूवी 'छोटी सी बात' में विद्या सिन्हा, अशोक कुमार, अमोल पालेकर ने अहम भूमिका निभाई थी। 'हिच' फिल्म एंडी टेनेंट द्वारा निर्देशित फिल्म है और ईवा मेंडेस, केविन जेम्स और एम्बर वेलेटा के साथ शीर्षक भूमिका में थे।
ऋतुपर्णो घोष ने अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'रेनकोट' को कॉपी करके हॉलीवुड में एक फिल्म बनाई गयी जिसका नाम ए गिफ्ट ऑफ मैगी रखा गया। बॉलीवुड फिल्म 'रेनकोट' को तो कई सारे अवॉर्ड्स मिले थे और दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी।
तो ये थी वो सभी बॉलीवुड फिल्में जो हॉलीवुड में कॉपी की गई हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik/wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।