WomenPreneur Awards 2025: स्किनकेयर ब्रांड की दुनिया में इस तरह मालिनी अडापुरेड्डी ने बनाई अपनी खास पहचान, जानें उनकी सक्सेस स्टोरी

मेहनत और हिम्मत के बल पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है डीकंस्ट्रक्ट (Deconstruct skincare) स्किन केयर ब्रांड की सीईओ और फाउंडर मालिनी अडापुरेड्डी ने। आइए जान लेते हैं उनकी सफलता की कहानी।
Skincare Products

कहा जाता है यदि इंसान के अंदर किसी काम को करना का जज्बा और हौसला होता है तो रास्ते खुद ब खुद बनते चले जाते हैं। इसी कहावत को डीकंस्ट्रक्ट (Deconstruct Skin Care) स्किन केयर ब्रांड की सीईओ और फाउंडर मालिनी अडापुरेड्डी ने सच कर दिखाया है। स्किनकेयर ब्रांड की दुनिया में नाम कमाने वाली मालिनी हाल में उन्हें 'हर जिंदगी विमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स 2025' के Beauty Boss कैटेगरी में सम्मानित किया गया। जो उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है। आइए जान लेते हैं मालिनी अडापुरेड्डी की सक्सेस स्टोरी।

साइंस बेक्ड स्किन केयर ब्रांड (Science Backed Skincare)

आज हर कोई अपनी स्किन से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान है। ऐसे में मार्केट में आपको आज हजारों स्किन केयर ब्रांड्स मिल जाएंगे। इन सबके बीच सही का चुनाव करना बेहद कठिन होता है। वहीं पहली बार त्वचा पर कोई भी प्रोडक्ट यूज करने से पहले हमें काफी सोचना पड़ता है। अधिकतर प्रोडक्ट्स में आज केमिकल का इस्तेमाल हो रहा है। इन सबके बीच मालिनी अडापुरेड्डी ने साइंस बेक्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स की शुरुआत की, जो कि हर तरह की स्किन के लिए बेहतरीन विकल्प है। खासकर यह बिगिनर्स यानी जो पहली बार अपनी स्किन पर किसी ब्यूटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने जा रहे हैं।

क्या है Deconstruct ब्रांड ?

de construct

आपको बता Deconstruct Skincare का उद्देश्य सिर्फ ब्यूटी इंडस्ट्री के ट्रेंड्स को फॉलो करना नहीं, बल्कि उपयोगकर्ताओं को सही जानकारी देना और उनकी स्किनकेयर जर्नी को आसान बनाना है। इनके सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स असरकारी होने के साथ सेंसटिव स्किन पर भी प्रभावी हैं। यानि इनका किसी भी तरह की त्वचा पर कोई विपरीत असर नहीं होगा। मालिनी अडापुरेड्डी ने INSEAD से एमबीए और IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग किया। इसके बाद उन्होंने स्किन केयर ब्रांड को स्थापित किया। मालिनी ने कई साल तक मार्केट में गलत और झूठे मार्केटिंग ब्रांड्स को देखने के बाद खुद का स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च करना का फैसला लिया। ऐसे में मालिनी अडापुरेड्डी ने ऐसा ब्रांड तैयार करने का फैसला किया, जो साइंस-बेस्ड और ट्रांसपेरेंट हो, ताकि ग्राहक यह समझ सकें कि वे अपनी स्किन पर क्या लगा रहे हैं।

सक्सेस की राह में आई चुनौतियां

किसी भी स्टार्टअप से पहले हर व्यक्ति को कुछ चुनौतियों का सामान करना पड़ता है। ठीक उसी तरह, मालिनी अडापुरेड्डी को भी अपने ब्रांड को स्थापित करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। मार्केट में पहले से मौजूद हजारों बड़े ब्रांड्स के बीच Deconstruct Skincare को पहचान दिलाना आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और साइंटिफिक अप्रोच से धीरे-धीरे ग्राहकों का विश्वास जीता। और अपने इस ब्रांड को एक खास पहचान दिलवाई।

बिगिनर्स के लिए भी प्रभावी

malini adapureddy

जहां आज एक ओर अन्य साइंस बेस्ड स्किनकेयर ब्रांड केवल एडवांस यूजर्स को ही अपने प्रोडक्ट्स पेश करते हैं, लेकिन डीकंस्ट्रक्ट स्किन केयर ब्रांड पहली बार उपयोग यूज करने जा रहे उपयोगकर्ताओं के अंदर विश्वास जगाता है। इनके स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इंग्रीडिएंट्स की ट्रांसपैरेंसी, सिंपल फॉर्मूलेशन और बेहद आसानी से उपयोग करने जैसे उत्पाद शामिल हैं। ऐसे में Deconstruct उन कस्टमर्स के लिए एक विश्वसनीय विकल्प बन गया है जो प्रभावी लेकिन आसान स्किनकेयर समाधान की तलाश में हैं।

ये भी पढ़ें: Womenpreneur Awards 2025: अंकिता बोहरा जिन्होंने सस्टेनेबल फैशन को दी नई पहचान, जानें कैसे की बिजनेस की शुरुआत

फ्यूचर प्लान्स और विजन

मालिनी अब अपने ब्रांड को और भी आगे ले जाने की योजना बना रही हैं। उनका लक्ष्य है कि वे Deconstruct Skincare को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाएं और अधिक से अधिक लोगों को स्किनकेयर के प्रति जागरूक करें। साथ ही, उनको सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करने में मदद मिल सके।

उनकी यह जर्नी हर महिला को यह संदेश देती है कि अगर आपमें कुछ नया करने का जुनून और मेहनत करने की इच्छाशक्ति है, तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।

इवेंट से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

इस लेख को लाइक करें और ऐसी इंस्पायरिंग महिलाओं की स्टोरी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Linkdin/malini adapureddy

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP