IAS Success Story: यूपीएससी क्लियर करना अपने आप में बड़ी बात है। यही कारण है कि टॉपर्स की कहानी सुनना लोग बहुत पसंद करते हैं। अब आप आईएएस नम्रता जैन को ही देख लिजिए। तमाम मुश्किलों को पार कर उन्होंने अपना सपना कैसे पूरा किया? आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।
View this post on Instagram
आईएएस नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से हैं। छत्तीसगढ़ का यह इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है और यही कारण है कि यहां कि साक्षरता दर बहुत कम है। नम्रता जैन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दंतेवाड़ा के कारली में स्थित निर्मल निकेतन स्कूल से की और 12वीं की परीक्षा वहीं से देने के बाद उन्होंने भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की शिक्षा ली।
इसे भी पढ़ेंः IAS Tina Dabi के अलावा ये फिमेल आईएएस अफसर भी कर चुकी हैं यूपीएससी में टॉप
View this post on Instagram
नम्रता जैन ने यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट 2015 में दिया था, जिसमें वह असफल हुईं। फिर 2016 में उन्होंने 99वीं रैंक हासिल कर वह मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस ऑफिसर बन गई थीं। लेकिन उन्होंने अपने सपने से समझौता नहीं किया। आखिरकार 2018 में उनकी मेहनत रंग लाई और वह 12वीं रैंक के साथ प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए आईएएस ऑफिसर बन गईं।
आईएएस नम्रता जैन ने 16 सितंबर 2020 को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तैनात आईपीएस निखिल राखेचा से शादी की। दोनों के विवाह समारोह में जिले के कई ऑफिसर्स और दोस्त पहुते थे। शादी की फोटोज नम्रता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। दोनों की लव स्टोरी साल 2019 में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी।
आईएएस नम्रता जैन की कहानी हम सभी को सिखाती है कि मुश्किलों से डरना नहीं, बल्कि अपनी मेहनत पर विश्वास रखते हुए लक्ष्यों को हासिल करना है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः आईएएस सुषमा सागर ने अपनी नौकरी के दौरान ऐसे की यूपीएससी की तैयारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।