IAS Success Story: आईएएस नम्रता जैन ने UPSC में हासिल की थी 12वीं रैंक, जानें कैसे

IAS Success Story: आईएएस नम्रता जैन ने यूपीएससी की परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल की थी। इस आर्टिकल में जानें उनका सफरनामा।

 
ias officer namrata Jain inspiring story  in hindi

IAS Success Story: यूपीएससी क्लियर करना अपने आप में बड़ी बात है। यही कारण है कि टॉपर्स की कहानी सुनना लोग बहुत पसंद करते हैं। अब आप आईएएस नम्रता जैन को ही देख लिजिए। तमाम मुश्किलों को पार कर उन्होंने अपना सपना कैसे पूरा किया? आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।

जानें आईएएस नम्रता जैन के बारे में

आईएएस नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से हैं। छत्तीसगढ़ का यह इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है और यही कारण है कि यहां कि साक्षरता दर बहुत कम है। नम्रता जैन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दंतेवाड़ा के कारली में स्थित निर्मल निकेतन स्कूल से की और 12वीं की परीक्षा वहीं से देने के बाद उन्होंने भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की शिक्षा ली।

असफलताओं से ली सिख

नम्रता जैन ने यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट 2015 में दिया था, जिसमें वह असफल हुईं। फिर 2016 में उन्होंने 99वीं रैंक हासिल कर वह मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस ऑफिसर बन गई थीं। लेकिन उन्होंने अपने सपने से समझौता नहीं किया। आखिरकार 2018 में उनकी मेहनत रंग लाई और वह 12वीं रैंक के साथ प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए आईएएस ऑफिसर बन गईं।

आईएएस नम्रता जैन की लव स्टोरी

आईएएस नम्रता जैन ने 16 सितंबर 2020 को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तैनात आईपीएस निखिल राखेचा से शादी की। दोनों के विवाह समारोह में जिले के कई ऑफिसर्स और दोस्त पहुते थे। शादी की फोटोज नम्रता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। दोनों की लव स्टोरी साल 2019 में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी।

हार ना मानने की शिक्षा देती हैं नम्रता

आईएएस नम्रता जैन की कहानी हम सभी को सिखाती है कि मुश्किलों से डरना नहीं, बल्कि अपनी मेहनत पर विश्वास रखते हुए लक्ष्यों को हासिल करना है।

इसे भी पढ़ेंःआईएएस सुषमा सागर ने अपनी नौकरी के दौरान ऐसे की यूपीएससी की तैयारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP