पूरे भारत वर्ष में 71वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही है। खासतौर पर राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो हमेशा की ही तरह इस साल भी 26 जनवरी को धूमधाम से परेड निकाली जाएगी। हर बार गणतंत्र दिवस की परेड में कुछ खास और नया देखने को मिलता है। देश की सेना इसकी तैयारियां बहुत पहले से ही करना शुरू कर देती है। इस बार भी परेड में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। चलिए हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2020 की गणतंत्र दिवस की परेड में क्या पहली बार होने वाला है।
इसे जरूर पढ़ें-इस वीकेंड दिल्ली के इन बेहतरीन प्रोग्राम्स में होंगी बहुत सारी मौज-मस्ती, आप भी पहुचें
इस वर्ष अगर आप दिल्ली में हैं तो राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड को देखने का कार्यक्रम जरूर बना लें। इस बाद हमेशा की तरह सेना की हर तुकड़ी ने इस बार भी परेड में कुछ खास करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वैसे हर बार परेड में हर स्टेट की झांकियां, लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले हथियार और हवाई जाहज द्वारा दिखाए जानें वाले करतब ही आकर्षण का केंद्र होते हैं। यह हमारे देश की भव्यता को प्रकट करते हैं। मगर इस बार परेड में महिला सशक्तिकरण का नजारा देखने को मिलेगा।
दरअसल, आजादी के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स का दस्ता राजपथ पर स्टंट करता नजर आएगा। आपको बता दें कि सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स 65 सदस्यीय टीम बहुत दिनों से इन स्टंट्स को दिखाने के लिए रिहारस कर रही है।
इस बार परेड में यह महिला बाइकर्स 350 सीसी रॉयल एनफलल्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर हैरत अंगेज स्टंट करती नजर आएंगी। इस तर बुलेट मोटरसाइकिल पर सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स को कलाबाजी दिखते हुए आजाद भारत में पहली बार देखा जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स से ही परेड की शुरुआत होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब महिला बाइकर्स परेड में स्टंट करते हुए नजर आएंगी। मोटरसाइकिल पर यह महिला बाइकर्स अपनी कलाबाजी कौशल 90 मिनट से ज्यादा देर के लिए दिखाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-भारत में पहली बार एक महिला बाइकर ने रचा इतिहास, जीती वर्ल्ड चैम्पियनशिप
आपको बता दें कि इन महिला सदस्यों को सीआरपीएफ प्रशिक्षकों द्वारा चुना गया है। इस पूरी टीम में सभी सदस्या 25 से 30 उम्र की हैं। गौरतलब में, वर्ष 1986 में CRPF ने एशिया क्षेत्र में पहली सशस्त्र महिला बटालियन को खड़ा किया था अब इसकी 6 इकाइयां बन चुकी हैं। हर इकाई में 1000 से ज्यादा महिलाएं हैं।
गौरतलब है, परेड में अपनी कलाबाजी दिखाने वाले इस महिला बाइकर्स के दस्ते ने सबसे पहले देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में पिछले साल 31 अक्टूबर को गुजरात के केवडिया में प्रदर्शन किया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों