Why Women Get Angry During Periods: पीरियड्स के दौरान हर महिला अलग-अलग बर्ताव करती है। कभी दर्द ज्यादा होता है तो कभी कम। किसी को गाने सुनकर अच्छा लगता है किसी को बातें करके। हालांकि की कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो पीरियड्स के दौरान आपको लगभग हर महिला में देखने को मिल जाएगी। जैसे गुस्सा करना।
कई रिसर्च मे भी यह बात सामने आ चुकी है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सामान्य से ज्यादा गुस्सा आता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। रिसर्च के दौरान 15-49 वर्ष की आयु के बीच की 720 महिलाओं का डेटा एकत्र किया गया था।
पीरियड्स के दौरान क्यों आता है गुस्सा?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित लेख में बताया गया है कि प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम से ग्रस्त महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ज्यादा गुस्सा आता है। प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षण मूड स्विंग्स, ज्यादा भूख, थकान और चिड़चिड़ापन है।
इसके साथ-साथ यह भी बताया गया है कि पीरियड्स के दौरान हार्मोनल परिवर्तन महिलाओं के मूड को प्रभावित करते हैं। हार्मोन्स में चेंज होने की वजह से भी महिलाओं को सामान्य रूप से ज्यादा चिड़चिड़ापन महसूस होता है।
शोध में यह भी बताया गया है कि जो महिलाएं दैनिक जीवन में क्रोध को नियंत्रित करने में सक्षम होती हैं वो भी पीरियड्स से पहले अपने क्रोध को कंट्रोल करने की क्षमता खो देते हैं।
इसे भी पढ़ेंःDisadvantages Of Tampon: टैम्पोन से हो सकते हैं यह नुकसान, इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें
और भी हो सकते हैं कई कारण
ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ शोध में सामने आई बातों की वजह से ही महिलाओं को गुस्सा आता है। हर महिला का किसी पढ़ाव को पार करते वक्त एक अलग बर्ताव होता है और यह वहीं दिखाता है।
इसे भी पढ़ेंःपीरियड्स के दौरान कभी न करें ये काम
उम्मीद है अब आपको पीरियड्स के दौरान गुस्सा क्यों आता है यह समझ आ गया हो। अगर आप इसके अलावा कुछ और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों