herzindagi
problems occur in skin due to smoking tips

स्मोकिंग करने से स्किन में हो सकती हैं ये समस्याएं

अगर आप भी स्मोकिंग करती हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्यूंकि स्मोकिंग करने से स्किन में हो सकती हैं ये समस्याएं।  
Editorial
Updated:- 2020-10-10, 13:33 IST

स्मोकिंग से सेहत पर कितना असर पड़ता है शायद यह बात बताने की ज़रूर नहीं है, लेकिन बदलते समय के अनुसार स्मोकिंग करना एक स्टाइल बन गया है। आजकल इस मामले में महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं है। महिलाएं भी स्मोकिंग नियमित टाइम से करती रहती है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि स्मोकिंग करने से स्किन में कई तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि स्मोकिंग करने से किस कदर आप अंदुरुनी रूप से कमजोर बनती जा रही है। इसके साथ ये भी बताने जा रहे है कि स्मोकिंग से आपको कौन-कौन सी स्किन समस्या हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं-

शायद आपको मालूम ना हो लेकिन, आपक की जानकरी के लिए बता दें अधिक स्मोकिंग करने से चहरे में पींपल निकलने लगते हैं। अगर आपको इसकी आदत नहीं है, तो इसे तुरंत छोड़ देना चाहिए नहीं तो ये मुश्किल और भी बढ़ जाएगी। इससे चेहरा भी खराब होने का डर रहता है।

problems occur in skin due to smoking inside

इसे भी पढ़ें: सिगरेट पीने की है आदत तो जल्दी छोड़ दीजिए नहीं तो पैरों पर दिखाई देगा इसका बुरा असर

 


अधिक स्मोकिंग करने से चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती है। झुर्रियां ही नहीं बल्कि, अधिक स्मोकिंग से कई बार महिलाएं अपनी उम्र से भी अधिक दिखाई देती हैं। अगर आपको उम्र से अधिक नहीं दिखाई देना है तो आपको तुरंत ही स्मोकिंग को छोड़ देना चाहिए। (स्मोकिंग से होती है हड्डियों के इलाज में मुश्किल)

problems occur in skin due to smoking inside

स्मोकिंग सिर्फ आपके हेल्थ को कमज़ोर नहीं करता बल्कि, कई बार कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा भी रहता है। इसीलिए अमूनन सभी मादक पदार्थों में लिखा होता है कि तम्बाकू हेल्थ के लिए हानिकारक होता हैं, और इससे कैंसर होने का भी चांस रहता है।

 

आपको अपने कभी किसी महिला को अधिक स्मोकिंग करते हुए देखा होगा तो आपने ये ज़रूर नोटिस किया होगा कि सिगरेट पीने से लिप्स भी ब्लैक हो जाते हैं। अगर आप अपने लिप्स को ब्लैक नहीं होने देना चाहती है तो स्मोकिंग नहीं करना चाहिए। (इन 5 तरीकों से रखें स्किन को जवां)

problems occur in skin due to smoking inside

इसे भी पढ़ें: महिलाओं में बढ़ रही है स्मोकिंग की लत

स्मोकिंग की लत को छुड़ाने के लिए आप च्यूइंग गम, नेजल स्प्रे या इनहेलर्स का सहारा लेकर सकती हैं। अगर आपको स्मोकिंग करने का मन कर रहा है तो उसके जगह शुगरफ्री गम, हार्ड कैंडी की मदद से इसे कंट्रोल कर सकती हैं। जितना हो सके एक्सरसाइज करिए और खुद पर कंट्रोल रखिए। (गलतियां आपके गुलाबी होंठ हो रहे हैं काले)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit:(@image.freepik.com,images.everydayhealth.com,post.healthline.com) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।