बदलते परिवेश में बहुत सी महिलाएं सिगरेट पीने लगी हैं। कुछ महिलाएं इसे मॉडर्न और बिंदास होने का पर्याय भी मानती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचती हैं तो आपको जागरूक होने की जरूरत है। यह तो सभी को पता है कि स्मोकिंग से फेफड़ों की समस्या हो जाती है और कैंसर का खतरा भी होता है। एक नई स्टडी में कहा गया है कि सिगरेट पीने वालों को हड्डी के इलाज में मुश्किल आती है। जो लोग सिगरेट पीते हैं, उनकी हड्डियां ठीक होने में लंबा वक्त लग सकता है। यह समस्या बुजुर्गो और महिलाओं में ज्यादा पाई जाती है। स्टडी में पाया गया कि तंबाकू का लंबे वक्त तक सेवन करने की वजह से हर हफ्ते 13,000 से अधिक भारतीय पुरुष और 4,000 महिलाओं की मौत हो जाती है। आज के समय में, जब पॉल्यूशन की समस्या की वजह से लोग कई तरह की ब्रीदिंग प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं, स्मोकिंग एक बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने है। ऐसे में महिलाओं को खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि बहुत सी महिलाएं पैसिव स्मोकिंग की भी शिकार होती हैं।
फिजीशियन डॉ पुलिन गुप्ता का कहना है, 'स्मोकिंग छोड़ने से दिल की बीमारी और फेफड़ों के कैंसर की आशंका कम हो जाती है। साथ ही इससे ऑस्टियोपोरोसिस होने की आशंका भी कम हो जाती है। एक और अच्छी बात ये है कि इससे चेहरे की खोई रौनक लौट आती है।' जाहिर है इतने फायदों के साथ स्मोकिंग करने वाली महिलाएं जल्द से जल्द इस बुरी आदत को छोड़ने के लिए इंस्पायर होंगी।
डॉ पुलिन का कहना था कि काउंसलिंग से इस लत को छोड़ने में मदद मिलती है। काउंसिलिंग से यह समझ आ जाता है कि स्मोकिंग छोड़ने के बाद किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इसके आफ्टर इफेक्ट्स के आसानी से निपटा जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।