अगर आप कर रही हैं ये गलतियां तो इस वजह से आपके गुलाबी होंठ हो रहे हैं काले

गर्मी में कई लोगों के होंठ काले पड़ जाते हैं। लोगों को लगता है की यह पानी की कमी से हो रहा है लेकिन यह कुछ गलतियों की वजह से होता है। तो बेहतर होगा कि गर्मी में यह गलतियां ना करें।
Gayatree Verma

लड़कियों के गुलाबी और लाल होंठ हर किसी को पसंद आते हैं। लड़कियों को भी मालूम है कि उनके लाल होंठ उनकी सुदंरता में चार चांद लगाते हैं। इसलिए तो लड़कियां मेकअप करे ना करे लेकिन होंठों पर लिपस्टिक जरूर लगाती हैं। एक लिपस्टिक उनके पूरे मेकअप को पूरा कर देता है। लेकिन पूरे दिन में लिपस्टिक को टिकाए रखना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में जब होंठों से लिपस्टिक उतरती है तो होंठों का काला रंग दिखने लगता है। ये काले होंठों लड़की की पूरी सुंदरता में ग्रहण लगा देते हैं।   

ये ग्रहणनुमा काले होंठ आपकी ही कुछ गलती का परिणाम होते हैं। इन गलतियों को कैसे ठीक किया जाए? 

तो इसके लिए तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि किन गलतियों की वजह से आपके गुलाबी होंठ काले हो रहे हैं। आज हम आपको आपको विशेषज्ञों के अनुसार कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे है, जिनकी अनदेखी के चलते आपके खूबसूरत होठ दुर्दशा का शिकार हो जाते है, आइए जानते है? 

1 डेड सेल्स नहीं हटाने पर

होंठों के ऊपर डेड सेल्स के जमा होने से भी वे काले दिखते हैं। जैसे पूरे फेस पर धूल व प्रदूषण की वजह से डेड सेल्स इकट्टे होते हैं वैसे ही होंठों पर भी डेड सेल्स इकट्ठे होते हैं और इन डेड सेल्स की वजह से होंठ काले दिखते हैं। इन काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए बाहर से आकर होंठों को भी रब कर के वॉश करें जैसे कि फेस को वॉश करते हैं। इससे होंठों पर डेड सेल्स जमा नहीं होंगे और होंठों का नैचुरल कलर बरकरार रहेगा।  

Read More: गर्मी में अगर बार-बार फट जाते हैं होंठ तो इस्तेमाल करें शुगर स्क्रब

2 होंठों का मॉश्‍चराइज़ खत्म होना

गर्मी में लड़कियां उतनी मात्रा में पानी नहीं पीती हैं जितने की उनके शरीर को जरूरत होती है। जिसके कारण उनके होंठ काले पड़ जाते हैं। दरअसल पानी की कमी होने से होंठों का मॉश्चराइज़ खत्म हो जाता है और वे सूख जाते हैं और फटने लगते हैं। जिसकी वजह से उनके होंठों के रंग में अंतर नजर आने लगता है। 

ये करें- अगर आपके साथ भी यह हो रहा है तो खूब सारा पानी पिएं और अपने होठों को ज्‍यादा से ज्‍यादा हाइड्रेड रखें। इसके अलावा रात को सोते समय शीया बटर और कोकोआ बटर का पेस्ट होंठों पर लगाकर मसाज करें। 

Read More: घर पर बनाएं फटे होटों के लिए स्क्रब

3 स्मोकिंग

आजकल लड़कियों में स्मोकिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है और आपको मालूम होना चाहिए कि स्मोकिंग भी आपके होंठों को काला बनाती है। दरअसल सिगरेट में निकोटीन होता है जो होंठों की नाजुक स्किन को जला देता है जिससे होंठ काले पड़ने लगते हैं। इसलिए अगर आप स्मोकिंग करती हैं तो जल्द से जल्द स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश करें। 

क्योंकि आप जैसे ही स्मोकिंग छोड़ती हैं तो आपके एक महीने के अंदर ही फर्क नजर आने लगेगा। 

4 कॉफी या चाय पीना

होंठों के काले होने का कारण आपका बेटाइम कॉफी और चाय पीना भी है। हर किसी को मालूम है कि चाय अधिक पीने से दांत पीले होते हैं और वे खराब भी हो जाते हैं। लेकिन चाय और कॉफी अधिक पीने से होंठ भी खराब होते हैं। 

5 पोषक आहारों की कमी

विटामिन सी से होंठ गुलाबी बन जाते हैं। अगर आप अपने आहार में विटामिन सी नहीं ले रही हैं तो आपके होंठों का रंग गहरा होने लगेगा। इसलिए काले होंठों को ठीक करने के लिए अपने खाने में फल और सब्‍जियां शामिल करें। 

6 गलत तरीके के लिप प्रोडक्‍ट

कई बार गलत तरीके के लिप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी होंठ काले पड़ जाते हैं। लो क्‍वालिटी की लिप्सटिक आपके होंठों को काला कर देती है। लिपस्टिक या लिप ग्‍लॉस में कुछ तरह के सुगन्‍धित तत्‍व मिले होते हैं जिससे कुछ महिलाओं को एलर्जी की समस्‍या भी हो सकती है। इसलिए कोई भी प्रोडक्‍ट लेने से पहले उसे चेक कर लें। 

मॉश्‍चराइजर नहीं करना डेड स्किन पोषक आहारों की कमी लिप प्रोडक्‍ट धूम्रपान करने से Smoking Moisturizer Dead skin