herzindagi

घर पर बनाएं फटे होटों के लिए स्क्रब

अगर ठंड में आपके होंठ फट जाते हैं तो इन घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल करें और अपने होंठों को सुंदर बनाएं। 

Gayatree Verma

Updated:- 2018-01-25, 15:08 IST

कई बार ऐसा होता होगा कि ऑफिस में आप बैठी होंगी कि और आपके होंठ, पूरी तरह से फट गए हैं। फिर आप होंठों पर जमी डेड स्किन को अपने हाथों से निकालने लगती हैं। जबकि ये देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। आप खुद ही सोचिए कि आप किसी से बात कर रही हैं और वो अपना पूरा ध्यान होंठों पर से डेड स्किन निकालने में लगाई है। आपको भी कफ्त होगी। हर किसी को होती है और ऐसा दिखने में भी अच्छा नहीं लगता।

लेकिन अगर डेड स्किन हटाने में अच्छी नहीं लगती तो फटे होंठ भी तो अच्छे नहीं लगते। फिर इन फटे होंठों के लिए क्या किया जाए? जबकि ठंड में फटे होंठों की सबसे ज्यादा समस्या होती है।

लिप बाम का इस्तेमाल करें?

हां कर सकते हैं लेकिन उससे कुछ ही टाइम के लिए आप अपने होंठों को सॉफ्ट बना पाएंगी और इससे होंठों को लिप बाम की आदत भी लग जाएगी। जबकि कई बार लिप बाम अगर खराब क्वालिटी के हों तो वो होंठों को काला भी कर देते हैं। तो फिर क्या किया जाए?

ऐसे में घर पर स्क्रब बनाकर यूज़ करें। स्क्रब बनाने के लिए दो चीजों की जरूरत होगी-

  • पेपरमिंट की पत्तियां
  • कोको पाउडर
  • गुलाब जल
Read More: इस तरह से स्टेप-बाय-स्टेप लगाएं सलीके से लिपस्टिक और दिखें सेक्सी

ऐसे बनाएं स्क्रब

  • दस से बारह पेपरमिंट की पत्तियां लें।
  • उन्हें मसलकर उनमें गुलाब जल मिलाएं।
  • फिर इस पेस्ट में आधा चम्मच कोको पाउडर मिलाएं।
  • फिर इस स्क्रब को होंठों पर लगाएं।
  • फिर हल्के गुनगुने पानी से होंठों को धो लें। इससे होंठ कभी नहीं फटेंगे।

विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो देखें।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।