भागदौड़ भरी इस जिंदगी में अक्सर लोग इनसोम्निया के शिकार हो जाते हैं। यह नींद से संबंधित एक विकार है जिसमें व्यक्ति को सोने में कठिनाई होती है। इस समस्या से पीड़ित लोग बिस्तर पर जाने के बाद भी घंटों करवट बदलते रहते हैं और इस दौरान, बार-बार नींद खुलती है। लेकिन, इन दिनों एक और स्थिति देखने को मिल रही है जिसमें व्यक्ति असल में ठीक नींद लेता है, लेकिन उसे ऐसा महसूस होता है कि वह सोया ही नहीं है या बहुत कम नींद ली है। इस स्थिति को हम मेडिकल भाषा में पेराडॉक्सियल इंसोमनिया के नाम से जानते हैं। पहले इस स्थिति को स्लीप स्टेट मिसपरसेप्शन के रूप में जाना जाना जाता था। Dr Kadam Nagpal, Head - Neuroimmunology and Senior Neurologist Salubritas Medcentre इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
एक्सपर्ट पेराडॉक्सियल इंसोमनिया को क्रोनिक इंसोम्निया कहा जाता है। इसमें व्यक्ति को लगता है, कि उनकी नींद पूरी नहीं हुई। लेकिन, जब जांच होती है तो पता चलता है, कि व्यक्ति ने पूरी नींद ली है। यह स्थिति कुछ दिन से लेकर कुछ महीनों और सालों तक बनी रह सकती है। इसके कारण व्यक्ति दिन के समय में थकावट, ऊर्जा की कमी, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी का सामना कर सकता है।
पेराडॉक्सियल इंसोमनिया का सटीक कारण अब तक मालूम नहीं है लेकिन, एक्सपर्ट्स इन कारणों को जिम्मेदार मानते हैं।
यह भी पढ़ें-क्या चेस्ट एक्स-रे कराने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है?
यह भी पढ़ें-क्या आपका बच्चा देखते-देखते ही पतला और कमजोर हो गया है? एक्सपर्ट से जानें कारण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।