herzindagi
Walking for menopause symptoms relief

मेनोपॉज में वॉक करने से मिलते हैं ये जबरदस्त लाभ

वॉक करने से सेहत को खूब लाभ मिलते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि वॉक करने से मेनोपॉज में कितना लाभ मिलता है।
Editorial
Updated:- 2024-09-25, 11:44 IST

मेनोपॉज एक नेचुरल प्रोसेस है जिससे हर महिला को गुजरना पड़ता है। इस दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। मानसिक बदलाव भी आते हैं,जो कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। ऐसे में आप वॉक को रूटीन का हिस्सा बनाकर इन चुनौतियों का सामना कर सकती है। इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की है। Dr Nancy Nagpal Consultant Gynaecologist Salubritas Medcentre इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

मेनोपॉज में वॉक करने से मिलते हैं ये जबरदस्त लाभ

flat design menopause illustration

  • मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजन नाम के हार्मोन के स्तर में काफी तेजी से गिरावट आती है। हार्मोन में बदलाव की वजह से महिलाओं के वजन में काफी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में जब आप वॉकिंग करते हैं तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।  कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है, जिससे वजन को नियंत्रित रखना आसान हो जाता है। यह सरल और प्रभावी तरीका है जिससे वजन बढ़ने से रोक सकती हैं। वॉक करने से फैट कम्पोजीशन में कमी आती है।
  • मेनोपॉज के दौरान हड्डियां कमजोर पड़ जाती है। इसके कारण ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में नियमित वॉकिंग करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है।
  • मेनोपॉज  के दौरान हृदय रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में वॉक करने से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम ठीक प्रकार से काम करता है। ब्लड का सरकुलेशन सही होता है और हार्ट हेल्थ में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें-महिलाओं की 10 समस्याओं का हल है यह 1 योगासन

menopause walk

मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल बदलाव के कारण मूड स्विंग्स डिप्रेशन और चिंता जैसी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में जब आप वॉकिंग करती है तो इससे और एंडोर्फिन खुशी के हार्मोन रिलीज होते हैं, इससे आपका मूड बेहतर होता है मानसिक तनाव कम होता है।

वॉकिंग करने से शरीर में ऊर्जा बढ़ती है और नींद की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। इसके अलावा हॉट फ्लैशेज की तीव्रता में भी कमी आती है।

यह भी पढ़ें-चेहरे पर चाहिए चांद सा निखार, करें ये 2 फेशियल एक्सरसाइज

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।