बोर्ड एग्जाम के पहले बच्चों से करवाएं ये आसन,दूर होगा स्ट्रेस

अक्सर एग्जाम से पहले बच्चे स्ट्रेस में आ जाते हैं। इस कारण जो कुछ भी याद किया होता है वह भी भूलने लगते हैं। अगर आपका भी बच्चा एग्जाम दे रहा है तो आप स्ट्रेस दूर करने के लिए उनसें ये आसन कराएं

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-09, 19:11 IST
yoga for students to relieve stress

एग्जाम के वक्त अच्छे अंक लाने का प्रेशर इस कदर होता है कि बच्चे कभी-कभी स्ट्रेस और तनाव के शिकार हो जाते हैं। ब्रेन हेल्थ प्रभावित होने लगता है। ध्यान केंद्रित करने में परेशान आती है। खूब मेहनत करने के बावजूद स्ट्रेस के कारण कुछ भी याद नहीं रह पाता है। इस स्थिति से बचाने के लिए आप अपने बच्चों से ये दो तरह के आसन करवा सकते हैं। इससे दिमाग को शांति मिलती है।

बालासन

balasan yog for stress

बालासन जिसे हम चाइल्ड पोज के नाम से जानते हैं। ये आसन स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है और एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है। पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। (तनाव दूर करते हैं ये खास आसन)

कैसे करें बालासन

  • इस आसन को करने के लिए मैट पर घुटनों के बल बैठ जाएं।
  • दोनों टखनों और एड़ियों को आपस में छुएं।
  • धीरे-धीरे घुटनों को बाहर की तरफ निकालें
  • फिर अपने दोनों हाथों को सिर की सीध में ऊपर की तरफ लाएं।
  • सांस छोड़ते हुए आगे की तरफ जाएं और हथेलियों को जमीन पर टिकाएं
  • अब सिर को जमीन पर रख दें।
  • कुछ देर इस मुद्रा में रहें।

भुजंगासन

Which yoga is best for stress relief

भुजंगासन ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। जिन बच्चों को स्ट्रेस हो जाता है उन्हें इस आसन को करने से शांति मिलती है। इससे ब्रेन एक्टिव होता है और सकारात्मक सोच का संचार करता है।

यह भी पढ़ें-घुटनों से क्यों आती है कट-कट की आवाज? जानें

भुजंगासन कैसे करें

  • बच्चे इस आसन को करने के लिए पेट के बल जमीन पर लेट जाएं।
  • अब दोनों हथेलियों को जांघों के पास जमीन की तरफ रखें।
  • अब हाथों को आगे कंधे के पास लाएं।
  • अपने शरीर का सारा वजन हथेलियों पर डालते हुए सिर उठाएं।
  • सांस खींचे और सिर को उठाकर पीठ की तरफ खींचने की कोशिश करें।
  • अब छाती आगे निकालने की कोशिश करें
  • इस स्थिति में अपनी क्षमता के अनुसार रहें।
  • सांस छोड़ते हुए सामान्य स्थिति में आ जाएं।

यह भी पढ़ें-इन 10 वजहों से आपको रोज खाने चाहिए अंगूर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP