knee Popping: एक उम्र के बाद हड्डियों का कमजोर होना या जोड़ों में दर्द होना तय है, लेकिन आज के दौर में नौजवान भी इस समस्या से परेशान हैं। सबसे ज्यादा घुटनों में दिक्कत देखने को मिलती है।आजकल सबसे ज्यादा उठने-बैठने के दौरान घुटनों से कट-कट की अवाज आती है। ऐसा किसी भी उम्र के लोगों के साथ हो रहा है। कई बार यह अवाज परेशान करने वाली होती है लेकिन फिर भी हम इसपर ध्यान नहीं देते हैं। आखिर घुटनों से कट-कट की आवाज क्यों आती है? क्या यह किसी बीमारी या हड्डियों के कमजोर होने की निशानी होती है।आइए जानते हैं इस बारे में Dr. Aashish Chaudhry, Managing Director | Senior Consultant & Head, Department of Orthopaedics & Joint ReplacementAakash Healthcare से।
खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से कम उम्र में ही शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है। इससे हड्डियों में लुब्रिकेंट की कमी हो जाती है और जोड़ों के बीच में हवा भर जाता है ये आपके जोड़ों में घर्षण को बढ़ाता है। इसे मेडिकल भाषा में क्रेपिटस के नाम से जानते हैं। अगर सिर्फ कट कट की आवाज आती है तो इसमें ज्यादा चिंता की बात नहीं होती है लेकिन कट-कट की आवाज के साथ दर्द और सूजन महसूस होता है तो ये ऑस्टियोअर्थराइटिस होने की संभावना हो सकती है।
यह भी पढ़ें-उम्र से 10 साल जवां दिखने के लिए डाइट में शामिल करें ये नट्स और सीड्स
वहीं कुछ लोगों में बढ़ती उम्र के कारण कार्टिलेज खराब होने पर भी यह समस्या होता है। इसके अलावा मेनिस्कस टियर के कारण भी घुटनों से ऐसी आवाज आ सकता है। मेनिस्कस घुटने में मौजूद एक टुकड़ा होता है जो जोड़ों को सहारा देता है और हड्डियों को टूटने-फूटने से बचाता है। फुटबॉल या जिम जाने वाले लोगों में मेनिस्कस टियर हो जाता है। शुरू शुरू में इसमें ज्यादा दर्द नहीं होता है लेकिन आगे चलकर इसमें सूजन और दर्द हो सकता है। (जोड़ों के दर्द को दूर करने के उपाय)
यह भी पढ़ें-Turnip Side Effects: ज्यादा करेंगे शलजम का सेवन तो होंगे ये नुकसान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।