आजकल फिट रहना बहुत ज़रूरी है क्योंकि कोरोना महामारी ने सभी की ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है। लॉकडाउन की वजह से लोगों की ज़िंदगी घर पर ही बीत रही है। चाहे वह बच्चे हों या बड़े, ना कोई ऑफिस जा पा रहा है, ना कोई स्कूल और ना ही कोई शॉपिंग सब लोग खाली हैं। इसका असर बच्चों पर ज़्यादा पड़ रहा है क्योंकि वह ना ही खेल पा रहे हैं ना दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं। ऐसे में आपके मन में यह डर ज़रूर बन रहा होगा कि आपके बच्चे कहीं छोटे ना रह जाएं? इसलिए ज़रूरी है उसकी सेहत का खास ख्याल रखा जाए ताकि समय के साथ उनकी ग्रोथ होती रहे, लेकिन कैसे?
इसके लिए हम आपको सुझाव देंगे कि आप, अपने बच्चे के साथ घर में रहकर एक्सरसाइज करें। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ऐसे कौन-से योगासन हैं जिनके हेल्थ बेनिफिट्स बच्चों की हेल्थ के हिसाब से बेहतर हो लेकिन क्या? आपको पता है कि आपके और आपके बच्चे के लिए ताड़ासन के कितने हेल्थ बेनिफिट्स हैं? जी हां, तो चलिए जानते हैं ताड़ासन से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में...
आजकल बच्चे अपना ज़्यादातर समय फोन में गुज़ार रहे हैं जिस वजह से उनका बॉडी शेप या शरीर का पोस्चर बिगड़ने लगता है। उन बच्चों के लिए भी ताड़ासन एक बेहतर ऑप्शन है क्योंकि यह रीढ़ की हड्डी को स्वस्थ बनाए रखने का काम करता है। साथ ही इसके और भी कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स है जैसे बॉडी को लचीला बनाता है और शरीर का संतुलन भी बनाए रखता है। आप भी बच्चे के साथ मिलकर यह आसन नियमित रूप से करें।
अगर आपको बच्चे को श्वास संबंधी (Respiration) की समस्या है तो रोजाना ताड़ासन करना बहुत लाभदायक हो सकता है क्योंकि इसे रोज करने से Respiration systemमजबूत होता है और स्वास्थ्य संबंधी कई प्रॉब्लम दूर हो जाती है।
ताड़ासन बच्चे के ग्रोथ और हाइट के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके बच्चे का कद बढ़ नहीं रहा है तो ताड़ासन उन बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि इसे करने से मांसपेशियों में खिंचाव आता है और बच्चे के ग्रोथ में भी सुधार होने लगता है। इसका रिजल्ट पाने के लिए आप रोज़ नियमित रूप से बच्चे को ताड़ासन करवाएं।
इसे ज़रूर पढ़ें-सांस की तकलीफ की अद्भुत औषधि है खंड प्राणायाम, फेफड़े भी होंगे मजबूत
पेट की हेल्थ को बनाएं रखने के लिए आप उन्हें रोज़ाना नियमित रूप से ताड़ासन करने को कह सकती हैं क्योंकि एक शोध के अनुसार इसे रोज़ाना करने से पेट की तमाम गंदगीबाहर निकल जाती है और पेट पूरी तरह साफ हो जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला से सीखें पांच मिनट वाली एब्स एक्सरसाइज
यह आसन आपके बच्चे के साथ आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं रोजाना नियमित रूप से करने से ही इसका असर दिखेगा। इसी तरह के अन्य जानकारी के लिए जुड़ी रहें हरज़िंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik, google
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।