Sushmita Sen जैसे strong आर्म्स पाने के लिए आज से ही करें ये exercises

हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने fans के लिए दो वर्कआउट वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें आप उनकी arm-strength को देखकर दंग रह जायेगी।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-01, 10:52 IST
sushmita sen fitness b

हममें से अधिकतर महिलाएं नए साल का स्‍वागत नए resolutions से करती हैं जो हमें आगे बढ़ने और खुद को बेहतर बनाने में हेल्‍प करता है। लेकिन कितनी महिलाएं resolutions को पूरा कर पाती हैं। ठीक ऐसा ही कुछ सुष्मिता सेन ने भी resolutions लिया, लेकिन उन्‍होंने इस resolutions को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। जो हमारे जैसी कई आलसी महिलाओं को प्रेरित करने के लिए काफी हैं।

जी हां उन सभी महिलाओं को जिन्‍होंने अपनी छुट्टियां बिस्‍तर में बिताई हैं, उनको सच में इस बात को लेकर बहुत अफसोस होगा कि उन्‍होंने अपने workout sessions को मिस कर दिया। नहीं तो वह भी आज सुष्मिता जैसी दिख सकती थी। तो देर किस बात की आइए जानें ऐसा क्‍या किया सुष्मिता ने जिसके ना करने से हमें आज अफसोस हो रहा है।

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onDec 8, 2017 at 7:20am PST

मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस के प्रति काफी गंभीर रहती हैं। 41 की उम्र में भी वह रेगलुर एक्सरसाइज और योग करना नहीं भूलती जिसकी वजह से वह इस उम्र में भी हेल्‍दी और फिट नजर आती हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने fans के लिए workout regime को अपडेट करते हुए दो वर्कआउट वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें आप उनकी arm-strength को देखकर दंग रह जायेगी।

इस वीडियो में, स्निपेट्स के compilations है, जिसमें Sushmita arm-strength का इस्‍तेमाल करके उल्‍टा लटका देखा जा सकता है और वह इस पॉजिशन में भी काफी देर तक रह भी सकती है। यह वीडियो दिखाता है कि actress ऊपर चढ़ रही है फिर 180 डिग्री के कोण पर फिर रुकती है, फिर उल्‍टा कर रही है, और फिर खुद से वहीं रहती है।

यह दिखाने के अलावा कि उनकी arms कितनी मजबूत है, अभिनेत्री ने भी कई तरह की एक्‍सरसाइज करके अपनी बॉडी को flexible बनाया है। इसके लिए उन्‍होंने वेट स्क्वाट्स से लेकर लेग स्ट्रेचिंग तक ना जानें कितनी तरह की एक्‍सरसाइज की हैं। जी हां सेन की विभिन्न प्रकार की एक्‍सरसाइज की विविधताओं को देखा जा सकता है। फिटनेस के लिए सुष्मिता का समर्पण बहुत ही अच्छी तरह से देखा जा सकता है कि वह इस तरह के तेज एक्‍सरसाइज करते समय वह शांत भी रहती है। यह वीडियो देखें, और खुद को भी इस तरह से फिट रखने के लिए तैयार हो जाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP