herzindagi
rakul preet singh fitness secret main

Happy Birthday: रकुल प्रीत सिंह का फिटनेस सीक्रेट है परफेक्‍ट तरीके से योग करना, आप भी रोजाना करें

रकुल प्रीत सिंह की तरह खुद को फिट रखना चाहती हैं तो उनकी तरह अपने फिटनेस रूटीन में परफेक्‍ट तरीके से योग को शामिल करें। 
Editorial
Updated:- 2020-10-10, 10:05 IST

बॉलीवुड की बहुत सारी एक्‍ट्रेसेस फिटनेस फ्रीक हैं और खुद को फिट रखने के लिए एक भी दिन एक्‍सरसाइज और योग मिस नहीं करती हैं। इन एक्‍ट्रेसेस में शिल्‍पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ आदि के नाम शामिल हैं। इसके अलावा हम सभी जानते हैं कि रकुल प्रीत सिंह भी एक फिटनेस फ्रीक हैं।

उनकी फिगर इस बात का प्रमाण है और वह अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। चाहे वह गाउन पहने या साड़ी या फिर कोई और ड्रेस, हर लुक में रकुल बेहद ही सुंदर और हॉट दिखाई देती हैं। लड़कियां उनकी फिटनेस को इतना ज्‍यादा पसंद करती हैं कि लगभग हर लड़की उसकी जैसी फिगर पाना चाहती है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि रकुल प्रीत की फिटनेस का सीक्रेट योग है और वह रोजाना इसे करती हैं।

इस बात की जानकारी हमें उनके इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद पता चली है। वह खुद को फिट रखने के साथ फैन्‍स को फिटनेस के प्रति इंस्‍पायर करने के लिए अपनी फिटनेस की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

आज रकुलप्रीत का जन्‍मदिन है और वह 30 साल की हो गई हैं। चलिए जानते हैं कि उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच कर वह खुद को कैसे फिट रखती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: रकुल प्रीत की तरह खूबसूरती चाहती हैं तो अपनाएं उनका फिटनेस और डाइट सीक्रेट

रकुल प्रीत सिंह का फिटनेस सीक्रेट

 

 

 

View this post on Instagram

Body isn’t stiff ! Mind is ❤️ 🧘‍♀️ @anshukayoga when when when will we hop back on that hammock 😓 misssss u

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) onSep 5, 2020 at 9:25pm PDT

हाल ही में रकुल ने अपने इंस्‍टाग्राम पर योग पार्टनर अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्‍हें योगा मैट पर स्‍ट्रेचिंग करते हुए देखा जा सकता है। उन्‍होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, ''वह अनुष्का के साथ अपनी एक्‍सरसाइज को मिस कर रही हैं। साथ ही यह भी जानना चाहती हैं कि हम हैमॅक पर कब उतरेंगे। उन्‍होंने बाकी लोगों को अपनी बॉडी को मूव करने के लिए इंस्‍पायर करते हुए कहा कि शरीर कठोर नहीं है, माइंड है।''

रकुल प्रीत सिंह का फिटनेस सीक्रेट है योग

रकुल प्रीत सिंह ने अक्सर योग के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की है। उनका मानना है कि ''योग सिर्फ आपके दिमाग को शांत नहीं करता है, यह शरीर को फिट रखने में भी मदद करता है। एक्‍ट्रेस का फिट रहने का तरीका निश्चित रूप से फैन्‍स के लिए बहुत इंस्पायरिंग है। इस फोटो से पहले भी वह खुद को फिट रखने के लिए योग करते हुए कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं।

चक्रासन

 

 

 

View this post on Instagram

TRUE YOGA is not about the shape of your body but the SHAPE of your LIFE , it’s not about touching your toes but what you learn on the way down .You can’t always control what goes on outside but you can control what goes on inside. Sink into the stillness and celebrate this union of mind , body and soul to self reflect and vibrate at the highest frequency of life at all times ❤️ 🧘‍♀️ #happyinternationalyogaday and thankuuuuuu my soul sista @anshukayoga for making yoga my way of life ❤️❤️

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) onJun 20, 2020 at 6:02pm PDT

कुछ दिनों पहले रकुल ने चक्रासन करते हुए एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा था, ''योग करने का सही मतलब अपने शरीर को शेप में लाने के साथ अपने जीवन को शेप में लाना है, यह आपके पैरों की उंगलियों को छूना ही नहीं बल्कि झुकते हुए कुछ सीखना है। बाहर क्या हो रहा है आप हमेशा इसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, लेकिन आपके अंदर क्‍या हो रहा है आप इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। शांति में डूबो और मन, शरीर और आत्मा के इस मिलन का आत्मचिंतन और जीवन की उच्चतम आवृत्ति का हर समय जश्‍न मनाओ। योग को मेरे जीवन में लाने के लिए @anshukayoga का धन्‍यवाद।''

 

सूर्य नमस्‍कार

 

 

 

View this post on Instagram

This lockdown has pushed me to do 108 surya namaskars atleast 2-3 times a week and The feeling post practice is indescribable ❤️❤️ #sunsalutation helps you build inner and outer strength , create mind body balance and churns every organ of your body to release toxins 🧘‍♀️🧘‍♀️ @anshukayoga 😘 #morningroutine #balanceoflife

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) onMay 20, 2020 at 8:09pm PDT

चक्रासन से कुछ दिनों पहले उन्‍होंने सूर्य नमस्‍कार करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में रकुल योगाभ्यास करती नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ''इस लॉकडाउन ने मुझे हफ्ते में कम से कम 2-3 बार 108 सूर्य नमस्कार करने के लिए इंस्‍पायर किया और इसे करने के बाद का अनुभव काफी गजब का होता है। इससे आप अंदर व बाहर दोनों तरफ से मजबूत ही नहीं बनते हैं बल्कि दिमाग व शरीर में बैलेंस बना रहता है और इससे शरीर के विभिन्न अंगों से टॉक्सिन भी छनकर बाहर निकलते हैं।''

इसे जरूर पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह की तरह हफ्ते में सिर्फ 3 बार सूर्य नमस्‍कार करके फिट रहें

 

एरियल योग

 

 

 

View this post on Instagram

Throwback : when the world wasn’t upside down but I was !! My yoga journey Began in 2018 and since then it’s pure joy to do my practice everyday. Life is all about balance. You don’t always need to be getting things done. Sometimes it’s absolutely ok to shut down , kick back and do nothing. ❤️ @anshukayoga this was the first time I did an inversion 😀

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) onMay 2, 2020 at 7:01pm PDT

इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान उन्‍होंने एरियल योग करते हुए एक फोटो शेयर की थी। इस मुश्किल योग की फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा था, ''थ्रोबैक: जब दुनिया उल्‍टी नहीं थी, लेकिन मैं थी !! 2018 में मेरी योग जर्नी शुरू हुई और तब से हर रोज प्रैक्टिस करने में मुझे खुशी मिलती है। लाइफ को बैलेंस करना जरूरी है। आपको हमेशा चीजों को पूरा करने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी शट डाउन करना, वापस किक करना और कुछ भी नहीं करना अच्‍छा होता है। यह पहली बार था जब मैंने इस तरह उल्‍टा योग किया।"  

रकुल प्रीत की तरह आप भी योग से खुद को फिट रख सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।