ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा पाना हर किसी की लिस्ट में शामिल होता है। लेकिन काम, जीवन और सामाजिक संतुलन को संतुलित करते हुए, त्वचा की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। त्वचा को फिर से जीवंत करने के लिए और ग्लोइंग बनाने के लिए अपनी डाइट में हेल्दी फूड, भरपूर पानी और उचित नींद लेने की जरूरत होती है, जिसमें समय लग सकता है। लेकिन एक उपाय है जिसकी हेल्प से आप अपनी त्वचा को बहुत जल्द ग्लोइंग बना सकती हैं और वह उपाय योग का अभ्यास करना है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में हेल्प करेगा और आपकी बॉडी को डिटॉक्सीफाई करेगा। और इस उपाय को नीना गुप्ता भी अपनाती है, तभी उनके स्किन 60 साल की उम्र में भी इतना ग्लो करती है। तो आइए उनके ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट हम भी जानते हैं।
जी हां नीना गुप्ता इन दिनों अपने क्वारंटाइन समय का पूरा इस्तेमाल कर रही हैं और नई-नई चीजें सीख रही हैं। किचन में नई-नई डिश बनाने से लेकर खुद की केयर करने के लिए योगा करने तक वह अलग-अलग एक्टिविटी कर रही हैं और इसे काफी एन्जॉय कर रही हैं। साथ ही वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो, अगर रोजाना करेंगी ये 3 योगासन
हाल ही में उन्होंने योगासन करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में नीना गुप्ता धनुरासन करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''गुड मॉर्निंग दोस्तों''। क्लिप में 60 साल की नीना गुप्ता जो वर्तमान में मुक्तेश्वर में अपने घर पर रह रही है, इस वीडियो में धनुरासन करते हुए दिखाई दे रही हैं और यह वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। पंगा एक्टर के इस वीडियो को अब तक 129,327 से अधिक बार देखा जा चुका है। बता दें, धनुरासन बैक मसल्स को मजबूत करने में बहुत मददगार होता है। अपने इस योगा सेशन के दौरान नीना गुप्ता सिंपल ब्लैक टॉप और ब्लैक पजामे में नजर आ रही हैं। इस योग को कैसे किया जाना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
View this post on Instagram
नीना गुप्ता ने इससे पहले भी योगा करते हुए अपनी वीडियो शेयर किया था। जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता कोविड-19 के कारण घर में होने के कारण अपनी डाइट का ध्यान रखने के साथ ही योग करके फिटनेस का भी पूरा ध्यान रख रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह 'झूला आसन' करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ओए, नीना की हो गई वाह भाई वाह। झूला आसन।" इस 14 सेकेंड के स्लो-मोशन वीडियो में नीना सफेद कुर्ते के साथ सफेद पायजामा पहने नजर आ रही हैं। उनकी योग कला को देख एक्ट्रेस दिव्या दत्ता और एक्टर गजराज राव भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। दिव्या ने जहां कमेंट किया, "शानदार", वहीं गजराज ने कमेंट में नमस्ते वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।
View this post on Instagram
झूला आसन! आपने इस आसन का नाम कम ही सुना होगा। हालांकि बचपन में शरारत शरारत में यह यह आसन आपने जरूर किया होगा। रीढ़ को मजबूत बनाने के लिए यह आसन बहुत अच्छा है।
इसे जरूर पढ़ें: 40 की उम्र में भी चाहती हैं 25 साल वाला निखार तो करना ना भूलें योग
इन योगासन से आप भी अपने चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं। तो देर किस बात की आप भी बढ़ती उम्र में चेहरे पर ग्लो चाहती हैं तो रोजाना ये 2 योगासन करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।