herzindagi
jacqueline fernandez glamorous main

Weight Loss Tips: इस सेलेब्स की तरह मस्ती में करिए वर्कआउट

जैकलीन फर्नांडिस और वाणी कपूर ने मस्ती भरे अंदाज में किया वर्कआउट, जिससे आप भी वेट लॉस के लिए ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2019-11-28, 14:56 IST

अगर आप वेट लॉस के लिए कोशिशें कर रही हैं और बहुत मेहनत करने के बाद भी आपको मनचाहे नतीजे नहीं मिल रहे तो आप बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं और उनकी तरह एंजॉय करते हुए वर्कआउट कर सकती हैं। शिल्पा शेट्टी, जैकलीन फर्नांडिस और वाणी कपूर जैसी एक्ट्रेसेस प्रोफेशनल वर्क के साथ-साथ फिटनेस पर भी खास ध्यान देती हैं। आइए जानते हैं इन सेलेब्स के वर्कआउट के बारे में, जिनसे आप भी ले सकती हैं टिप्स।

श्रीलंकाई सुंदरी जैकलीन फर्नांडिस अपने खूबसूरत लुक्स और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैन्स को अपडेट देती रहती हैं। चाहें वैकेशन पर जाने की बात हो या फिर जिम में वर्कआउट की, जैकलीन इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। वर्कआउट के मामले में जैकलीन खासतौर पर बहुत इंस्पायर करती हैं। उन्हें खाने-पीने का शौक है, लेकिन वर्कआउट करने के मामले में वह हमेशा बहुत सजग रहती हैं। जिम में पसीना बहाने के उनकी वीडियोज देखना बहुत एक्साइटिंग होता है। जिम में अब उन्हें एक नया साथी मिल गया है और ये हैं वाणी कपूर। 

 

 

 

View this post on Instagram

this one already made my dayyyy @jacquelinef143 you're the most adorable person i've ever seeennnn😭🙌🏻❤️❤️❤️❤️❤️ @_vaanikapoor_ 💕💕💕 #jacqofhearts #jacquelinefernandez

A post shared by vishh 🥀 (@jacqueelineeaa143) onNov 26, 2019 at 10:49pm PST

एक नए वीडियो में जैकलीन वाणी कपूर के साथ जोशीले अंदाज में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। यहां जैकलीन ने ग्रे कलर की ब्रालेट और जिम टाइट्स पहने हैं, वहीं वाणी ने पिंक टी-बैक शर्ट और ब्लैक टाइट्स पहने हैं।

इसे जरूर पढ़ें: रुजुता के डाइट प्‍लान से मां-बेटे की जोड़ी ने ढाई महीने में घटाया 9 किलो वजन

ये दोनों एक्सरसाइज बॉल पर एक्सरसाइज कर रही हैं। ट्रेनर की निगरानी में वर्कआउट करते हुए ये मस्ती भी कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, 'Oh my God, मैंने वर्कआउट करते हुए इतना एंजॉय कभी नहीं किया।'

 

 

 

View this post on Instagram

when you can't even walk properly in heels and jacq is dancing in heels @jacquelinef143 😭🤦🏻‍♀️ look at how she's dancinggggg oh damnnn.. 😍🔥💓💓💓💓 soooo smoothlyy and beautifully she's dancinggggg, she has worked sooo hard for the song, and damn i love the dance sooo muchhhh, she slayedd!

A post shared by vishh 🥀 (@jacqueelineeaa143) onOct 14, 2019 at 12:10am PDT

 

 

 

पहले की फिल्मों में उनकी आवाज की डबिंग की जाती थी, लेकिन 'किक' फिल्म के बाद लोगों को उनकी आवाज सुनने का मौका मिला। जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की सबसे ग्रेसफुल डांसर्स में शुमार की जाती हैं। कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण की तरह जैकलीन के डांस स्टेप्स देखने में खूबसूरत लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आखिर कितने दिनों में बिगड़ता है बॉडी का शेप? ऐसे बढ़ता है शरीर का मोटापा

सूरज डूबा है, एक तो तीन, चलती है क्या 9 से 12, जुम्मे की रात और आ जरा उनके कुछ बेहतरीन गाने हैं। यही नहीं  पोल डांस के मामले में भी वह माहिर हैं। फिल्म 'ए जेंटलमैन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्माए गए गाने में वह पोल डांस करती नजर आईं थीं। दिलचस्प बात ये है कि जैकलीन ने इस इस डांस के लिए काफी प्रैक्टिस की थी।

 

इस गाने में कई मूव्स ऐसे थे, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगे, लेकिन इन्हें कहना बहुत मुश्किल का काम था। अपने एक्ट में परफेक्शन लाने के लिए जैकलीन ने जमकर पसीना बहाया, इस दौरान कई बार बैलेंस बिगड़ने पर वह पोल से गिरी और उन्हें भी लगी थी। लेकिन आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और यह गाना काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस तरह के डांस के लिए बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बहुत मायने रखती हैं। चूंकि जैकलीन अपने वर्कआउट और फिटनेस का विशेष खयाल रखती हैं, इसीलिए उनकी परफॉर्मेंस में भी इसका असर साफ नजर आता है। अगर आप भी वेट लॉस के लिए कोशिशें कर रही हैं तो जैकलीन फर्नांडिस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

शिल्पा शेट्टी और सोफी चौधरी भी करती हैं इंस्पायर

 

 

 

View this post on Instagram

Speaking about being healthy and fit, Made this conversation with @sophiechoudry so LIT! 🔥 Catch it on @voot today, Sunday, November 17! ~ Outfit: @michi_ny | @mazeixofficial Jacket: @filaindia Shoes: @reebok Styled by: @sanjanabatra Assisted by: @rupangisharma Hair: @sheetal_f_khan Makeup: @ajayshelarmakeupartist Managed by: @bethetribe PR: @media.raindrop #SwasthRahoMastRaho #WorkItUp #heathylifestyle #fitness

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onNov 17, 2019 at 1:23am PST

शिल्पा शेट्टी और सोफी चौधरी दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं। शिल्पा शेट्टी तो अक्सर लोगों को हेल्दी लिविंग के लिए इंस्पायर करने के लिए वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट, योगा और एक्सरसाइज के वीडियो वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। इस वीडियो में शिल्पा सोफी चौधरी के साथ फिटनेस पर मजाकिया चैट करती नजर आ रही हैं। आप भी इसी तरह अपनी एक्सरसाइज को मजेदार तरीके से कर सकती हैं और दोस्तों या परिवार वालों के साथ हल्के-फुल्के तरीके से एक्सरसाइज करते हुए खुद को शेप में रख सकती हैं।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।