Does Yoga Help With Weight Loss: वजन घटाना आज के वक्त की जरूरत बन गई है, क्योंकि बढ़ता वजन आपको कई सारी गंभीर बीमारियां दे सकता है। ऐसे में कुछ लोग जिम में वर्कआउट करते हैं तो कुछ डाइट प्लान फॉलो करते हैं। वहीं कुछ लोगों का सवाल होता है कि क्या योग करने से भी वजन घट सकता है। आइए इसका जवाब जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट रती तेहरी से।
एक्सपर्ट कहती हैं कि वजन घटाने को लिए योग प्रभावी साबित हो सकता है। हालांकि ये जिम के मुकाबले थोड़ा स्लो प्रोसेस होता है। योग तनाव को कम करने, मूड स्विंग में सुधार करने, अधिक खाने पर अंकुश लगाने में मदद करता है। ये सारे फैक्टर वजन घटाने और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।
योग करने से आप पहले के मुकाबले में ज्यादा जागरूक रहते हैं। आपकी बॉडी के लिए क्या खाना सही है इसको लेकर आप सतर्क रहते हैं। यही जागरूकता आपको इमोशनल ईटिंग से बचाता है।
योग में अक्सर विश्राम और ध्यान तकनीक को शामिल किया जाता है। जिससे तनाव का स्तर कम होता है। कम तनाव से कोर्टिसोल का उत्पादन कम होता है। बता दें कि यह वजन बढ़ाने से जुड़ा हार्मोन है। कोर्टिसोल का उत्पादन ज्यादा होने से मोटापा बढ़ता है।
View this post on Instagram
योग आपके शरीर को लचीला बनाता है। यह आपकी मांसपेशियों को ताकतवर और टोन करने में मदद करता है। मांसपेशियों में वृद्धि मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है,जिससे कैलोरी बर्न होने में सहायता मिलती है।
जब आपने अमित रूप से योग अभ्यास करते हैं तो आपकी नींद की गुणवत्ता भी बेहतर होती है और वजन प्रबंधन के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी है क्योंकि यह भूख वाले हार्मोन को नियंत्रित करता है और हानिकारक खाद्य पदार्थों की लालसा को भी काम करता है।
यह भी पढ़ें-Expert Tips: पेट की जिद्दी चर्बी तेजी से होगी कम, अपनाएं ये 2 टिप्स
एक्सपर्ट रहती है कि योग वजन घटाने और समग्र कल्याण में सहायता कर सकता है लेकिन वजन प्रबंधन के लिए आपको संतुलित आहार के साथ संभव हो तो शारीरिक गतिविधि के अन्य रूपों को जोड़ना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें-पेट के आस-पास जमे जिद्दी फैट को दूर करने के लिए ट्राई करें यह हेल्दी रेसिपी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।