बॉलीवुड और सोनम के फैन्स को जिस दिन का इंतजार था वह दिन आ चुका है। सोनम की शादी उनकी आंटी कविता के बंगले में सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। जिसके कारण सोनम की आंटी के बंगले पर सारे बॉलीवुड स्टार्स पहुंचने लगे हैं। इस बंगले तक पहुंचने के लिए सोनम कपूर सुबह नौ बजे के बाद ही अपने घर से निकल गईं थीं।
11:12 am: जैकलीन फर्नांडीज़ भी पहुंची शादी में
सोनम कपूर की शादी में जैकलीन फर्नाडीज़ भी पहन चुकी हैं। जैकलीन ने पिंक कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं।
11:03 am: अनिल कपूर पहुंचे Rockdale
सोनम कपूरे के पिताजी अनिल कपूर बंगले Rockdale पर पहुंच चुके हैं।
10:37 am: अर्जुन कपूर भी तैयार होकर पहुंचे
अर्जुन कपूर भी तैयार होकर अपने कज़िन सिस्टर सोनम कपूर की शादी के लिए बंगले में पहुंच चुके हैं। इन्होंने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है। इन्होंने नीले रंग का कुर्ता और व्हाइट पैंट पहना है।
Read More:धूमधड़ाके के साथ हुआ सोनम कपूर की प्री-मेहंदी का फंक्शन, देखें तस्वीरें
10:14 am: आनंद पगड़ी पहनकर हुए तैयार
सोनम के होने वाले पति आनंद आहूजा पगड़ी पहनकर तैयार हो चुके हैँ। जाह्नवी-खुशी के फैन इंस्टाग्राम अकाउंट से आनंद की तस्वीरें रिलीज़ हुई है जिसमें वह दुल्हा बने नजर आ रहे हैं। कैप्शन डाला गया है, "दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए तैयार है।" #sonamkishaadi #everydayphenomenal
10:06 am: फराह खान भी पहुंची
कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान सोनम कपूर की शादी के लिए पहुंच गई हैं। फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटोज़ शेयर कर कैप्शन डाला है,
"मेरी बच्ची को बहुत सारी बधाईयां, @sonamkapoor जीवन की नई शुरुआत के लिए बहुत सारी खुशियां और आशीर्वाद। ऐसे ही तरक्की करो... #sonamkishaadi @kapoor.sunita @anilskapoor lov ul."
इसके अलावा सुबह ही तारा शर्मा भी सोनम की शादी के लिए बंगले में पहुंच चुकी हैं।
A huge congrats lovely @sonamakapoor ... Our bestest wishes to you and @anandahuja and both the families Lotsa Lov ❤️ @AnilKapoor #SunitaKapoor #sonamkishaadi #sonamkapoor #everydayphenomenal pic.twitter.com/KZ4mzZKoDK
— Tara Sharma Saluja (@tarasharmasaluj) May 8, 2018
ट्विटर पर मिल रही बधाईंयां
फिल्म वीरे दी वेडिंग के एक्टर सुमित व्यास ने सोनम कपूर को ट्विटर पर बधाईयां दी है। सुमित के अलावा कई लोग सोनम कपूर को शादी की बधाईयां ट्विटर पर दे रहे हैं और आज सुबह से ही ट्विटर पर सोनम कपूर ट्रेंड कर रही हैं।
Congratulations @sonamakapoor @anandahuja Lots of love and luck. #SonamKiShaadi 🍺🍺🍺
— Sumeet Vyas (@vyas_sumeet) May 8, 2018
Can't believe @sonamakapoor actually got married to promote Veere Di Wedding, insane how far movie promotions have come
— Tanmay Bhat (@thetanmay) May 7, 2018
मुंबई के इस बंगले में होगी शादी
सोनम की शादी के बारे में बात करें तो वेडिंग सेरेमनी 26 बैंडस्टैंड रोड में स्थित सोनम की आंटी कविता के बंगले में होगी। इस बंगले का नाम रॉकडेल है जो मन्नत के नजदीक है। इस बंगले की खूबसूरती देखकर ही शायद सोनम ने इसे शादी के लिए चुना गया है। इस बंगले में सारे मेहमान पहुंचने शुरू हो गए हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों