herzindagi
sonam kapoor chuda ceremony card ()

जाह्नवी, जैकलीन सहित सोनम कपूर ने कई कुंवारी लड़कियों पर झटके कलीरे

संगीत सेरेमनी में सोनम कपूर को उनकी दोस्तों और परिवार वालों ने चूड़ा भी पहनाया। संगीत सेरेमनी के बाद सोनम कपूर की चूड़ा सेरेमनी में भी सभी ने खूब एन्‍जॉय किया।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-08, 11:50 IST

सोनम कपूर 8 मई को दिल्ली के बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर रही हैं। सोमवार शाम को सोनम की संगीत सेरेमनी हुई। इस दौरान सभी ने जमकर डांस किया। सोनम और आनंद से लेकर उनके घरवालों और बड़े-बड़े स्टार्स ने खूब डांस किया। सभी मस्ती के मूड में नजर आए और सभी ने खूब एन्जॉय किया। इस दौरान सोनम के परिवारवाले बहुत ही खुश नजर आए और कई तरह की रस्मों को निभाया भी गया। संगीत सेरेमनी में सोनम कपूर को चूड़ा भी पहनाया गया है और साथ ही चूड़े पर कलीरे भी लटकाए गए। सोनम के चूड़ा सेरेमनी का वीडियो सामने आया है। आइए हमारे साथ आप भी देखें कि चूड़ा पहनते समय वह कितनी खुश नजर आ रही हैं।

 

Chooda ceremony.. Congratulations @sonamkapoor ,wishing you all the happiness ,unconditional friendship and love in this matrimony with @anandahuja ..you will make such a beautiful bride tomw ..Can’t wait 😬Soooo happy for you and @kapoor.sunita and @anilskapoor , so beautifully put together 😬😘#chooda #mehendi #bride #instagood #shaadimagic

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onMay 7, 2018 at 8:48am PDT

सोनम कपूर को उनकी दोस्तों और परिवार वालों ने चूड़ा पहनाया। इस दौरान उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड स्वरा भास्कर उनके साथ ही बैठी थी। इस दौरान सोनम थोड़ा इमोशनल हो गई थीं। पंजाबियों में चूड़ा रिवाज एक रस्म होती हैं जिसके दौरान दुल्हन अपने चूड़े पर लटके कलीरों को अपनी बहनों और अपनी दोस्तों पर झटकती हैं और जिसके भी सिर पर कलीरे गिरते हैं, माना जाता है कि उसकी शादी दुल्हन की शादी के बाद जल्‍दी हो जाती हैं। जिस पर कलीरे गिरते हैं उसे दुल्हन वो कलीरे बांध देती हैं। ऐसा ही रिवाज सोनम की शादी के दौरान चूड़ा सेरेमनी में भी किया गया।

Read more: सोनम कपूर की शादी की संगीत सेरेमनी हुई शुरु, फैशन और ग्लैमर का लगा मेला

 

@sonamkapoor and @janhvikapoor get goofy at Sangeet Ceremony | #SonamKapoor #sonamkishaadi

A post shared by Sonam Kapoor Turkey (@sonamkfcs) onMay 7, 2018 at 8:19am PDT

चूड़ा सेरेमनी के दौरान सोनम कपूर ने अपने दोस्तों और घर की लड़कियों के ऊपर कलीरे झटके। चूड़े के इस सेरेमनी के दौरान उन्होंने श्रीदेवी की बेटी और अपनी कजिन सिस्‍टर जान्हवी कपूर के ऊपर भी कलीरे झटके। हालांकि, जान्हवी कपूर के ऊपर ये कलीरे नहीं गिरे। सोनम ने जैसे ही कलीरे जाह्नवी पर झटके वह सहम गई और जब उन पर कलीरे नहीं गिरे तो वह बहुत खुश हो हुई थी।

 

Most beautiful women 😍 I wanna eat them | #SonamKapoor #JacquelineFernandez #sonamkishaadi

A post shared by Sonam Kapoor Turkey (@sonamkfcs) onMay 7, 2018 at 12:04pm PDT

जान्हवी के अलावा सोनम ने ये कलीरे जैकलीन के ऊपर भी झटके लेकिन, यहां भी ये नहीं गिरे। जब सोनम जैकलीन पर कलीरे झटक रही थी तो वह बहुत खुश थी लेकिन कलीरों के ना गिरने पर वह थोड़ी निराश हो गई। लेकिन इस मौके पर सभी बहुत खुश थे।

 

So much fun on @reallyswara ‘s instastory | #SonamKapoor #AnandAhuja #SwaraBhasker #sonamkishaadi

A post shared by Sonam Kapoor Turkey (@sonamkfcs) onMay 7, 2018 at 1:15pm PDT

 

Energetic and stunning couple 👰🏻🤵🏻 | #SonamKapoor #AnandAhuja #sonamkishaadi

A post shared by Sonam Kapoor Turkey (@sonamkfcs) onMay 7, 2018 at 10:20am PDT

इस वीडियो में सोनम को डांस करते हुए देखा जा सकता है। सोनम की इस डांस वीडियो देखकर लग रहा है कि वे बहुत खुश हैं और इस मोमेंट को काफी एंजॉय कर रही हैं। वैसे तो सोनम कपूर ने अपनी शादी से पहले हुई सभी सेरेमनी को खूब एंजॉय किया हैं।

 

Bride’s happy dance from Sangeet Celebration 👰🏻 | #SonamKapoor #sonamkishaadi

A post shared by Sonam Kapoor Turkey (@sonamkfcs) onMay 7, 2018 at 11:29am PDT

 

Such a happy father he is . . . . . . . #sridevi #sridevikapoor #sridevibkapoor #shreematajinirmaladevi #ripsridevi #englishvinglish #bollywood #hindi #indian #hindifilms #rip #lamhe #ramayavastavaya #rajkapoor #anilkapoor #khudagawah #amitabhbachchan #vinodkhanna #jhanvikapoor #bindiyachamkegi #anilkapoor #khushikapoor #janhvikapoor #sonamkishaadi #somamkimehndi #sonamkapoor

A post shared by Sridevi (@sridevimemory_) onMay 7, 2018 at 6:24pm PDT

सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर और शिल्‍पा शेट्टी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको भी बहुत अच्‍छा लगेगा। दोनों एकदूसरे के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं और उन्‍हें संजय कपूर ज्‍वाइन किया। इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। आप देखेंगी तो आपको भी यह वीडियो जरूर पसंद आएगा।

 

Baby doll’s dance 💃🏻 | #SonamKapoor #sonamkishaadi

A post shared by Sonam Kapoor Turkey (@sonamkfcs) onMay 7, 2018 at 11:53am PDT

चूड़ा सेरेमनी से पहले सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ डीजे में जमकर डांस किया। वहीं, सोनम के पापा अनिल कपूर ने भी डीजे में भांगड़ा किया। चूड़ा सेरेमनी के बाद भी सोनम और उनकी दोस्‍त स्‍वारा ने जमकर डांस किया। संगीत में कपूर फैमिली के अलावा रेखा, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, रानी मुखर्जी, करन जौहर, स्वरा भास्कर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, सिद्धांत कपूर, पर्निया कुरैशी, मसाबा गुप्ता, जैकलीन फर्नांडीज, डेविड धवन, चंकी पांडे, कुणाल रावल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। सभी ने इस सेरेमनी में बहुत एन्‍जॉय किया था। आप सभी को पता ही होगा कि सोनम आज यानी 8 मई को शादी के बंधन में बांध जाएंगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।