जब बात विरासत की आती है तो लोग बेटों को याद करते हैं क्योंकि भारत में परंपरा चली आ रही है कि बाप दादाओं की विरासत घर के बेटे को ही मिलती है। मगर ऐसा नहीं है कि बेटियों को कुछ नहीं मिलता, बेटियों को घर की विरासत वो अनमोल चीजें तोहफे में दी जाती हैं जो बेटों को नहीं दी जा सकतीं। भारत में कभी शादी के मौके पर तो कभी बच्चे के जन्म पर कुछ अनमोल तोहफे के तौर पर घर की ही महिलाएं अपनी बेटी और बहुत को एक ऐसा तोहफा देती आईं है, जो वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी एक दूसरे को पास किया गया है। बीते दिनों बॉलीवुड के गलियारों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला । दरअसल स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी को दिए गए नेशनल अवॉर्ड को लेने उनकी बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर आईं तो सभी को एक बार लगा जैसे श्रीदेवी खुद ही अवॉर्ड लेने आई हों। ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि जानह्वी और खुशी दोनों ने अपनी मां की साडि़यां पहन रखी थीं।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को उनकी मां या सास के लिबास में देखा गया हो। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। किसी को मां के कंगन विरासत में मिले हैं तो किसी को सासा का शादी का जोड़ा। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनी मां, बहन और सास की विरासत मिली है।
Read More: पार्टी में डिजाइनर सूट में दिखीं जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी को गुजरे अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ। उनके गुजरने के बाद उन्हें भारत सरकार द्वारा फिल्म मॉम के लिए नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा हुई तो बेटी जाह्नवी और खुशी के साथ श्रीदेवी के पति बोनी कपूर दिल्ली पहुंच गए। जब अवॉर्ड लेने की बारी आई तो जानह्वी और खुशी ने फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा द्वारा डिजाइन की गई साडि़यों को चुना मगर यह साडि़यां नहीं थीं बल्कि उन्होंने अपनी मां की वॉर्डरोब से निकाली थीं। मां की साडि़यों में जानह्वी और खुशी दोनों ही श्रीदेवी की कार्बन कॉपी लग रही थीं।
करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान को बॉलीवुड में आदर्श बहनों की जोड़ी कहा जाता है। दोनों ही बहने खुशी और गम हर मौके पर साथ दिखाई देती हैं। करिशमा के बुरे दिनों में भी बहन करीना ने उनका पूरा साथ दिया था। बहन के सपोर्ट को रिस्पेक्ट देते हुए करश्मिा ने अपनी एक खास रिंग करीना को गिफ्ट कर दी। यह रिंग उन्हें 2 दशक पहले उनकी दादी कृष्णा राज कपूर ने दी थी।
Read More: करिश्मा ने खोले करीना और सलमान के कई राज, बेबो हो सकती हैं अपनी बड़ी बहन से नाराज
बीते साल दिसंबर में अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इटली में बिना किसी को खबर दिए एक छोटो से फंक्शन में शादी कर ली थी। अपनी शादी में अनुष्का ने भले ही डिजाइनर लहंगा और ज्वेलरी पहनी हो मगर सात फेरे उन्होंने अपनी मां के कंगन में लिए थे। यह कंगन अनुष्का की मां को उनकी मां से मिले थे जो शादी के वक्त उन्होंने अपनी बेटी को तोहफे में देदिए थे।
पटौदी खानदान की बेटियों को जेवर हो या कपड़े किसी बात की कोई कमी नहीं है मगर शादी के वक्त मां शर्मीला टैगोर ने अपनी दोनों बेटियों सोहा अली खान और सबा खान को खानदानी गहने गिफ्ट किए थे। कहा जाता है कि जब सोहा की विदाई हो रही थी तब शर्मीला ने उन्हें एक खानदानी अंगूठी दी जो उन्हें उनकी सास से मिली थी।
जहां एक तरफ अपनी शादी में सेलेब्स नामचीन फैशन डिजाइनर्स से महंगे महंगे लहंगे बनवाते हैं वहीं रवीना ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था। रवीना टंडन ने अपनी शादी में अपनी मां का 35 वर्ष पुराना शादी को जोड़ा पहना था । हां बहुत पुराना होने की वजह से रवीना इसे फैशन डिजाइन मानव गंगवानी से थोड़ा रिक्रिएट करवाया था। आपको बता दें की रवीना के लहंगे पर प्योर गोल्ड के वायर्स से काम किया गया था।
दिया मिर्जा की जब शादी होने वाली थी तब उनकी मां उन्हें वो कंगन गिफ्ट किए थे जो उन्होंने अपनी पहली सैलरी से खरीदे थे। दिया ने तब एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी मां के पास कोई खानदानी ज्वैलरी नहीं बची थी क्योंकि उनके घर चोरी हो गई थी। बची कुची ज्वैलरी उनकी दादी और नानी ने उनसे वापिस ले ली थी। दिया ने बताया कि वो इस बात को लेकर काफी अपसेट रहती थी कि मेरी शादी में वो मुझे कोई खानदानी जेवर नहीं दे पाएंगी मगर जब उन्होंने मुझे यह कंगन दिए तो मुझे लगा कि मुझे उनका आर्शीवाद मिल गया है।
करीना कपूर और शर्मीला कपूर के बीच एक अलग सा रिश्ता है। उन्हें देख कर कोई भी सास बहू नहीं कह सकता। जहां करीना को उनमें रियल बेगम नजर आती है वहीं शर्मीला को करीना वर्ल्ड की बेस्ट डॉटर इन लॉ लगती हैं। इसी प्यार की वजह से शादी के वक्त शर्मीला ने करीना को अपनी वेडिंग शरारा गिफ्ट किया था, जो शादी के वक्त करीना ने पहना था। हां, इसे मौजूदा समय के हिसाब से लुक देने के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और रितु कुमार ने इसे रिक्रिएट किया था।
Image Credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।