herzindagi
sara ali khan gym suit look main

जिम से बाहर आती सारा अली खान का ट्रेडिशनल लुक कैमरे में हुआ कैप्चर

मम्मी अमृता सिंह की तरह हू-ब-बू नज़र आने वाली सारा अली खान अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। करीना कपूर से इन्सपायर सारा को फिल्मों में काम करना और जिम जाकर फिट रहना का शौक है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-17, 19:47 IST

सैफ अली खान की लाडो रानी अब जल्द ही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। मम्मी अमृता सिंह की तरह हू-ब-बू नज़र आने वाली सारा अली खान अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। फिल्मों में काम करना और जिम में जाकर फिट रहना करीना कपूर खान की तरह ही सारा अली खान को भी पसंद हैं। इस समय सारा के पास बस यही दो काम हैं जिन पर वो फोकस कर रही हैं। 

नवाब खानदान की ये बिटिया भी अब अपने परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करने लगी हैं। सारा को भी मीडिया के कैमरा अब उसी तरह से फोलो करते हैं जैसे करीना कपूर खान को करते हैं। हालांकि अभी सारा को बेबो की तरह बनने के लिए काफी मेहनत करनी हैं लेकिन वो करीना से फिटनेस और ब्यूटी टिप्स अकसर लेती रहती हैं। 

sara ali khan gym suit look inside

Image Courtesy: Yogen Shah

जिम से बाहर आते हुए सारा अली खान का ये लुक काफी पॉपुलर हो रहा है। हॉट फिगर के लिए मुम्बई के फिटनेस सेंटर में पसीना बहाने के बाद जब सारा बाहर ट्रेडिशनल सूट पहनकर बाहर निकली तो हमारा कैमरा उन्हें कैप्चर करने से खुद को रोक नहीं पाया। 

Read more: सारा अली खान बनी नई fitness क्‍वीन : मलाइका अरोड़ा के साथ जिम में बहाती है घंटों पसीना

सारा अली खान ने प्रिंटिड सलवार कुर्ता सूट के साथ में लहरिया दुपट्टा ले रखा था इतना ही नहीं सारा के हाथों में कढ़े और पैरों में ट्रेडिशनल चप्पल ने उनके इस लुक को और भी खास बना दिया। 

 

✅ legs workout Follow : @saraalikhan_1 Follow : @saraalikhan_1 Follow : @saraalikhan_1 💕 🔥lit 💕 #saraalikhan __________________________________________________________ @saraalikhan_1 Follow for more updates .. .. .. .. .. .. .. #shahidkapoor#sunnyleone#aishwaryarai#sridevi #saraalikhan#jhanvikapoor#suhanakhan#aryankhan##rakulpreetsingh #kanganaranaut #taimuralikhan#aliabhatt ##dishapatani #jacquelinefernandez #bigboss11#ishaankhattar #shilpashinde#hinakhan#vikasgupta#viratkohli #aliabhatt #luvtyagi#priyanksharma#saifalikhan #janhvikapoor#shrutihassan #urvashirautela#kajalaggarwal#kareenakapoorkhan

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan_1) onApr 5, 2018 at 2:20am PDT

इन दिनों जिम में सारा मॉर्डन तरीके से फिटनेस ट्रेनिंग लें रही हैं। फिल्म केदारनाथ में भी सारा इंडियन अवतार में ही नज़र आएंगी। डेब्यू फिल्म में सारा का लुक काफी ट्रेडिशनल है और यही वजह है कि वो अपने फैंस को अब ज्यादातर इसी अवतार में ही नज़र आएंगी। 

स्टार्स के बात करने से लेकर उनके आने-जाने और पहनने तक हर बात पर उनके फैंस की खास नज़र होती है और कोई भी स्टार अपने फैंस को सबसे बेस्ट लगे इसकी वो हमेशा ही कोशिश करते हैं। यही वजह है कि जिम से वर्कआउट करते समय जब सारा बाहर निकली तो अपनी डेब्यू फिल्म के लुच में ही नज़र आयीं। 

Read more: करीना कपूर खान की लेटेस्‍ट पिलेट्स फोटो देखकर आप भी शेप में आने के लिए हो जायेगी मजबूर

गलैमरस करीना कपूर खान से सार इन दिनों सारे फिल्मी टिप्स ले रही। नवाब की बेगम भी उनकी बड़ी बेटी को बॉलीवुड में शोहरत दिलवाने के लिए पूरी मदद करती हैं। करीना कपूर खान जानती हैं कि जिम से बाहर आने वाले लुक पर ज्यादातर फैंस की नज़र होती है इसलिए उन्होंने सारा को जिम से बाहर क्या पहन कर आना चाहिए ऐसा टिप भी दिया होगा। 

 sara ali khan gym suit look kedarnath

Image Courtesy: @saraalikhan_1/Instagram

सारा अली खान सुशांत सिंह के साथ फिल्म केदारनाथ में इसी साल नज़र आएंगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसम्बर को रीलिज़ होगी। डायरेक्टर अभिषेक कपूर से एक्टिंग का पाठ सीखकर सारा अपनी पहली फिल्म में क्या कमाल कर दिखाएंगी इस पर सबकी नज़र है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।