सैफ अली खान की लाडो रानी अब जल्द ही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। मम्मी अमृता सिंह की तरह हू-ब-बू नज़र आने वाली सारा अली खान अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। फिल्मों में काम करना और जिम में जाकर फिट रहना करीना कपूर खान की तरह ही सारा अली खान को भी पसंद हैं। इस समय सारा के पास बस यही दो काम हैं जिन पर वो फोकस कर रही हैं।
नवाब खानदान की ये बिटिया भी अब अपने परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करने लगी हैं। सारा को भी मीडिया के कैमरा अब उसी तरह से फोलो करते हैं जैसे करीना कपूर खान को करते हैं। हालांकि अभी सारा को बेबो की तरह बनने के लिए काफी मेहनत करनी हैं लेकिन वो करीना से फिटनेस और ब्यूटी टिप्स अकसर लेती रहती हैं।
Image Courtesy: Yogen Shah
जिम से बाहर आते हुए सारा अली खान का ये लुक काफी पॉपुलर हो रहा है। हॉट फिगर के लिए मुम्बई के फिटनेस सेंटर में पसीना बहाने के बाद जब सारा बाहर ट्रेडिशनल सूट पहनकर बाहर निकली तो हमारा कैमरा उन्हें कैप्चर करने से खुद को रोक नहीं पाया।
Read more: सारा अली खान बनी नई fitness क्वीन : मलाइका अरोड़ा के साथ जिम में बहाती है घंटों पसीना
सारा अली खान ने प्रिंटिड सलवार कुर्ता सूट के साथ में लहरिया दुपट्टा ले रखा था इतना ही नहीं सारा के हाथों में कढ़े और पैरों में ट्रेडिशनल चप्पल ने उनके इस लुक को और भी खास बना दिया।
इन दिनों जिम में सारा मॉर्डन तरीके से फिटनेस ट्रेनिंग लें रही हैं। फिल्म केदारनाथ में भी सारा इंडियन अवतार में ही नज़र आएंगी। डेब्यू फिल्म में सारा का लुक काफी ट्रेडिशनल है और यही वजह है कि वो अपने फैंस को अब ज्यादातर इसी अवतार में ही नज़र आएंगी।
स्टार्स के बात करने से लेकर उनके आने-जाने और पहनने तक हर बात पर उनके फैंस की खास नज़र होती है और कोई भी स्टार अपने फैंस को सबसे बेस्ट लगे इसकी वो हमेशा ही कोशिश करते हैं। यही वजह है कि जिम से वर्कआउट करते समय जब सारा बाहर निकली तो अपनी डेब्यू फिल्म के लुच में ही नज़र आयीं।
Read more:करीना कपूर खान की लेटेस्ट पिलेट्स फोटो देखकर आप भी शेप में आने के लिए हो जायेगी मजबूर
गलैमरस करीना कपूर खान से सार इन दिनों सारे फिल्मी टिप्स ले रही। नवाब की बेगम भी उनकी बड़ी बेटी को बॉलीवुड में शोहरत दिलवाने के लिए पूरी मदद करती हैं। करीना कपूर खान जानती हैं कि जिम से बाहर आने वाले लुक पर ज्यादातर फैंस की नज़र होती है इसलिए उन्होंने सारा को जिम से बाहर क्या पहन कर आना चाहिए ऐसा टिप भी दिया होगा।
Image Courtesy: @saraalikhan_1/Instagram
सारा अली खान सुशांत सिंह के साथ फिल्म केदारनाथ में इसी साल नज़र आएंगी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसम्बर को रीलिज़ होगी। डायरेक्टर अभिषेक कपूर से एक्टिंग का पाठ सीखकर सारा अपनी पहली फिल्म में क्या कमाल कर दिखाएंगी इस पर सबकी नज़र है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों