अभी कुछ दिनों पहले करीना कपूर pregnancy के बाद अपना weight लॉस करके अपनी फिगर में लौट चुकी है। आज उन्हीं के नक्शेकदम पर चलकर सारा खान भी फिटनेस क्वीन बन रहीं है। जी हां आजकल सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को अपनी नई मां करीना कपूर खान की तरह जिमिंग का शौक चढ़ा है। तभी तो आजकल जिम में घंटों बिताकर अपने weight को कम करने में लगी हुई है।
अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता राव की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टार बेटियों में से एक हैं और दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। साथ ही वो अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं। इन दिनों वे जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह से सारा अपने बॉडी को फिट करने में लगी हुईं हैं।
![sara ali khanx]()
मलाइका के साथ करती है जिम
सारा मलाइका के साथ एक्सरसाइज कर रहीं हैं। हाल ही में उनकी वर्कआउट करते हुए कुछ फोटो सामने आईं हैं, जिसमें वे मलाइका अरोड़ा के साथ जिम में वर्कआउट करती दिख रही हैं। अरबाज खान से डिवोर्स के बाद मलाइका ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। मलाइका ने हाल ही में जिम में वर्कआउट करते फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। मलाइका जैसा जिम पार्टनर हो तो भला कोई खुद को फिट रहने से कैसे रोक सकता है।
निमरत कौर भी हैं जिम पार्टनर
सारा मलाइका के साथ ही निमरत कौर के साथ भी जिम करती नजर आईं हैं। सारा ने इस तरह से अपने जिम पार्टनर का चयन किया है कि उनकी पसंद की दाद देनी चाहिए। सारा जिम में छोटी-मोटी exercise नहीं बल्कि चिन अप जैसी कई एक्सरसाइज करती हैं जो कि उनकी बॉडी को स्ट्रॉग बनाती है।
जब करीना ही फिटनेस के लिए इतनी सीरियस हैं तो ऐसे में सारा कैसे पीछे रह सकती है। अगर आप भी सारा को एक्सरसाइज करते हुए देखेंगे, तो आप खुद को जि़म जाने से रोक नहीं पायेगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों